script

मस्जिदों में नहीं होगी जुमे की नमाज, घरों पर ही नमाज अदा करने की अपील

locationबुरहानपुरPublished: Mar 26, 2020 09:15:25 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– बंद रहेगी शहर की सभी मस्जिदें- घरों पर होगी जोहर की नमाज

No mosque will be offered in mosques, there will be an appeal to offer prayers in homes

No mosque will be offered in mosques, there will be an appeal to offer prayers in homes

बुरहानपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शहर की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज नहीं होगी। लोगों से पांच वक्त के साथ ही जुमे की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की जा रही है। लॉक डाउन होने के बाद शहर की कई मस्जिदों में लोगों का प्रवेश भी बंद हो गया है।
शनवारा मस्जिद के पेश इमाम कलीम अशरफी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉक डाउन लागू है। शहर के लोग भी पांच वक्त की नमाज अपने घरों में ही पढ़े। प्रशासन के निर्देश पर लॉक डाउन के चलते मस्जिद बंद हैं, जुमे की नमाज मस्जिदों में नहीं होगी। लोग अपने घरों में जुमे के बदले जोहर की नमाज अदा करे। जुमे की नमाज के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले। शहर की शाही जामा मस्जिद में भी जुमे की नमाज नहीं होगी। शाही जामा मस्जिद के पेश इमाम सैयद इकराम उल्ला बुखारी साहब की ओर से भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के साथ ही लॉक डाउन के दौरान प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है। शहर में इसके पूर्व भी १२ साल पहले मस्जिदों में जुमे की नमाजे नहीं हुई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो