अब तक निर्वाचित अध्यक्ष
नगर पालिका परिषद में वर्ष 2000 से निर्वाचन पद्धति से अध्यक्ष की नियुक्ति शुरू हुई। जिसमें प्रथम अध्यक्ष जगविंदरसिंह जॉली सामान्य वर्ग से वर्ष 2000 में बने। इसके बाद ओबीसी पुरुष में सोहन सैनी 2005 में चुने गए। वर्ष 2012 में सामान्य महिला के आरक्षण के बाद मधु चौहान अध्यक्ष बनीं और वर्तमान में ओबीसी पुरुष में राजेश चौहान अध्यक्ष बने।