scriptस्कूल में निर्माण हो रहे प्याऊ की दीवार गिरने से एक छात्रा की मौत, तीन छात्राएं घायल | One girl student died, three girl students injured due to the fall of | Patrika News

स्कूल में निर्माण हो रहे प्याऊ की दीवार गिरने से एक छात्रा की मौत, तीन छात्राएं घायल

locationबुरहानपुरPublished: Nov 18, 2021 11:44:31 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– प्रशासनिक अमला पहुंचा अस्पताल- गंभीर घायल को किया निजी अस्पताल रेफर

One girl student died, three girl students injured due to the fall of the wall of the building being constructed in the school

One girl student died, three girl students injured due to the fall of the wall of the building being constructed in the school

बुरहानपुर. जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ग्राम जाफरपुरा की शासकीय हिंदी प्राथमिक शाला में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण हो रहे पानी के प्याऊ की दीवार गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन छात्राएं भी गंभीर घायल हुई है। शिक्षक और परिजनों की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक छात्रा की हालत गंभीर होने से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शाला प्रभारी मोहनसिंह चौहान ने बताया कि घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की है। पीएचइ विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शाला में प्याऊ का निर्माण कराया जा रहा है। प्याऊ के पास ही बच्चें खेल रहे थे, अभी निर्माणाधीन दीवार बच्चों पर गिर गई। हादसे में कक्षा तीसरी की छात्रा अफरीन पिता सत्तार तड़वी 8 वर्षीय की मौत हो गई, जबकि कक्षा दूसरी की छात्रा आलिया पिता अकबर 7 वर्षीय, तबस्सूम पिता अकबर 7 वर्षीय और जोया पिता इब्राहिम घायल हुई है। पहले प्राथमिक इलाज के लिए बोदर्ली ले गए थे, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लेकर आए है।
अफसर बोले, जांच कर दोषियों पर करेंगे कार्रवाई
घायल जोया पिता इब्राहिम की हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्कूल में दीवार गिरने की सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन के साथ प्रशासनिक अफसर एसडीएम काशीराम बड़ोले, डीपीसी रविंद्र महाजन, बीआरसी राज कुमार मंडलोइ अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने भी शिक्षा विभाग अफसरों के सामने प्याऊ की दीवार का घटिया निर्माण होने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो