बुरहानपुरPublished: Oct 27, 2022 03:05:23 pm
deepak deewan
पाड़ों की टक्कर देखने पहुंची जबर्दस्त भीड़, जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल।
नदी में लड़ते रहे पाड़े,
बुरहानपुर-शाहपुर. अमरावती नदी के तट पर दिवाली के दूसरे दिन पड़वे पर मेला लगा। वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत पाड़ों की टक्कर का आयोजन भी हुआ। इसमें मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र से पहुंचे 50 से अधिक पाड़ों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। टक्कर देखने के लिए बुरहानपुर और महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शाहपुर पहुंचे।