scriptस्कूलों में बच्चों का प्रवेश कराने के लिए पालकों की लगी कतार | Parents queue to get children admitted in schools | Patrika News

स्कूलों में बच्चों का प्रवेश कराने के लिए पालकों की लगी कतार

locationबुरहानपुरPublished: Jul 20, 2021 10:18:42 pm

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– आरटीइ एडमिशन प्रक्रिया

Parents queue to get children admitted in schools

Parents queue to get children admitted in schools

बुरहानपुर. आरटीइ की ऑनलाइन लॉटरी में सीट आवंटन होने से शहर के हजारों बच्चों की किस्मत खुल गई। निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए पालकों को लंबी कतार लगाना पड़ रही हे। पोर्टल पर पात्रता पर्ची जारी होने के बाद पालक प्रवेश के लिए बीआरसी कार्यालय पहुंच रहे है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों का निजी स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार को हुई। बड़ी संख्या में ब्लॉक के सैकडों पालक अपने बच्चों को प्रवेश के लिए सत्यापन कराने के लिए बीआरसी कार्यालय आए। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक सत्यापन का कार्य जारी रहा। 26 जुलाई तक बीआरसी से सत्यापन कराने के बाद सीधे स्कूलों में बच्चों को प्रवेश मिलेगा। पहले दिन करीब 200 से अधिक बच्चों के प्रमाण पत्रों को सत्यापन किया गया है। एक ही गेट से पालकों को दस्तावेजो के साथ प्रवेश देने से काफी लोग परेशान हुए। लंबी कतार लगने से कई लोगों के मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन यहां पर नहीं कराया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो