बुरहानपुर एवं शाहपुर नगर परिषद के पार्षदों की सूची जारी होने के बाद भाजपा-कांग्रेस में बगावत देखने को मिल रही है। पार्षदों के टिकट वितरण के बाद दोनों तरफ से नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बागी होकर निर्दलीय ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लडऩे का मन बना लिया। ऐसे में चुनाव के समय डैमेज कंट्रोल करने के लिए दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता जुट गए है। दो दिनों तक नाम वापसी की प्रक्रिया के चलते अब रूठों को मनाने के प्रयास किए जाएंगे।
ये सीटें अभी भी खाली
नगर के 48 वार्डों में से भाजपा को वार्ड 24 चंद्रकला, 29 डॉक्टर जाकिर हुसैन और वार्ड 30 मोमिनपुरा से पार्षद सीट को खाली ही छोडऩा पड़ा। इन वार्र्डों में भाजपा को दावेदार नहीं मिलने पर होल्ड रखा गया, जबकि कांग्रेस ने वार्ड 42 रुईकर वार्ड को खाली छोड़ा था। कांग्रेस अब इस वार्ड से भाजपा की पूर्व पार्षद के बेटे को अधिकृत प्रत्याशी बनाने जा रही है, लेकिन अभी तक इसका घोषणा नहीं हुई।
दो दिनों तक नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी
सुबह 11 बजे से ही दावेदारों एवं समर्थकों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। दोपहर तक चली नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी प्रत्याशी एवं दावेदार नामांकन केंद्रों के बाहर बैठे रहे। शहर के 48 वार्डों के लिए बनाए गए 4 नामांकन केंद्रों पर एआरओ सहित अन्य अफसरों ने प्रत्याशियों के फार्म की बारीकी से जांच की। सबसे पहले महापौर के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हुई। इसमें किसी भी प्रत्याशी का नामांकन खारिज नहीं हुआ। दोपहर तक वार्ड स्तर पर फार्म की जांच कर एआरओ के पास दर्ज की गई आपत्तियों पर सुनवाई कर निराकरण किया गया। इसमें अधिकांश आपत्तियां खारिज होने से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ।
कलेक्टर से की फर्जी जाति लगाने की शिकायत
वार्ड नंबर 5 प्रतापपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी गीता सुभाष चौधरी के नामांकन पत्र में फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने की शिकायत भाजपा ने कलेक्टर प्रवीण सिंह से की। शिकायतकर्ता राजेश महाजन ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा ओबीसी का जाति प्रमाण पत्र में पेश किया गया। पिता और भाई को ग्राम दापोरा निवासी बताया गया जबकि आधार कार्ड में जलगांव महाराष्ट्र लिखा है। ओबीसी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाने पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को निरस्त किया जाए, लेकिन नामांकन पत्र में शपथ पत्र सहित जाति प्रमाण पत्र लगा मिलने पर नामांकन खारिज नहीं किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द: वार्ड नंबर 40 गुरुनानक वार्ड (सिंधीबस्ती) से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी निशा अमित दंबवानी का नामांकन रद्द हो गया। नामांकन फर्म की जांच के दौरान जाति प्रमाण पत्र नहीं लगाने एवं देरी से लगाने पर एआरओ ने फर्म को रद्द किया। इसकी पुष्टि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने कही है।
22 को साफ होगी तस्वीर, मिलेंगे चिह्न
महापौर सहित वार्ड पार्षदों चुनाव के मैदान में कितने प्रत्याशी रहेगा। यह तस्वीर बुधवार 22 जून दोपहर 3 बजे के बाद साफ हो जाएगी। कांग्रेस की तरफ से पार्षद प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी करने से अधिकांश दावेदारों ने कांग्रेस से ही नामांकन भरा है। ऐेसे में बी फार्म नहीं मिलने पर वे निर्दलीय कह लाएंगे। दोनों प्रमुख पार्टियों से नाराज दावेदारों ने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय ही मैदान में उतरने का मन बना लिया। उन्हें मनाने के लिए रिश्ते नातों की दुहाई से लेकर तरह-तरह के जतन शुरू हो गए।
समन्वयक समिति बनी है सभी लोगों से बातचीत चल रही है, जो रूठे हैं हमारे परिवार के सदस्य है। सभी को मना लिया जाएगा।
-मनोज लधवे, भाजपा
हार को देखकर भाजपा बौखला रही है, इसलिए जाति प्रमाण पत्र के झूठे आरोप लगा रही है। रूठों को समझाने का प्रयास कर रहे है।
-अजय रघुवंशी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
महापौर सहित पार्षदों के नामांकन पत्रों की जांच पूरी हुई। वार्ड 5 एक प्रत्याशी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति मिलने पर सुनवाई के लिए एआरओ भेजा गया था।
- प्रवीण सिंह, कलेक्टर
जूनागढ़े ने दिया आवेदन
इतवारा 19 नंबर वार्ड से भाजपा से रितेश सरोदे को टिकट दे दिया। यहां से भाजपा से टिकट मांग रहे भूपेंद्र कुमार जूनागढ़े ने निर्दलीय फार्म भर दिया। जिला अध्यक्ष लधवे को आवेदन देकर कहा कि पार्टी पुनर्विचार करें।