scriptरेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच शुरू, 12 घंटे में 70 यात्रियों का शहर में प्रवेश | Passenger check started at railway station, 70 passengers enter the c | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच शुरू, 12 घंटे में 70 यात्रियों का शहर में प्रवेश

locationबुरहानपुरPublished: Jul 12, 2020 12:04:49 am

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– विभाग ने तैयार की लिस्ट

 Passenger check started at railway station, 70 passengers enter the city in 12 hours

Passenger check started at railway station, 70 passengers enter the city in 12 hours

बुरहानपुर. लालबाग रेलवे स्टेशन पर 10 दिनों के बाद यात्रियों की जांच शुरू हो गई है।स्वास्थ्य विभाग ने 3 मेडिकल टीम को 24 घंटे ड्यूटी देने के लिए तैनात कर दिया। तीन शिफ्ट में कर्मचारी रेलवे से बुरहानपुर स्टेशन पर उतर रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रिकॉर्ड रजिस्टर में नाम, पता और मोबाइल नंबर भी दर्ज कर रहे है।12 घंटे के अंदर ही अन्य राज्यों से 70 यात्रियों का आवागमन हुआ।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का स्वास्थ्य चेकअप करने के लिए शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक मेडिकल टीम के विजय सोनी, असफाक अंसारी को तैनात किया गया। 12 घंटे के अंदर ही विभिन्न गाडिय़ों से यात्रा कर अन्य राज्यों से आए 70 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रिकॉर्ड तैयार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन पर ६ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।24 घंटे में तीन शिफ्ट सुबह 8 से 2, दोपहर 2 से रात्रि 8 और रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक कर्मचारी स्टेशन पर तैनात रहेगे।हर ट्रेन से स्टेशन पर उतर रहे यात्रियों की थर्मलस्क्रीनिंग और स्वास्थ्य चेकअप करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। कई यात्री संदिग्ध होने पर स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना भी देगें। एक जुलाई से बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर मेडिकल टीम मौजूद नहीं होने के कारण राज्य राज्यों से आ रहे यात्रियों की जांच नहीं हो रही थी। पत्रिका द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीएमएचओ डॉक्टर एमपी गर्ग को मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए।
यहां से बुरहानपुर पहुंचे यात्रा
मुंबई 06, पुणे 06,कल्याण 02, थाने 02, भोपाल 03, दिल्ली 02, कच्छ 01, खोपरगांव 02, भिंड़ 01, बीना 02, अन्य जिलों में आए 40

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो