ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाने की उठ रही मांग
- टिकट बुकिंग नहीं होने से यात्रियों की संख्या घटी
बुरहानपुर
Published: April 25, 2022 05:33:48 pm
स्टेशन से 2 से 3 हजार जनरल टिकट की बिक्री होती है। मुंबई, भिवंडी, नासिक, भुसावल, जलगांव, खंडवा, भोपाल, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों के लिए बड़ी मात्रा में जनरल टिकट खरीदते है।
बुरहानपुर. रेलवे ने जनरल टिकट की व्यवस्था को बहाल करने का निर्णय लिया है। 26 जून से यात्री बुरहानपुर स्टेशन पर स्टॉपेज होने वाली ट्रेनों के अनारक्षित कोच में सामान्य टिकट पर सफर कर सकेंगे। रेलवे की तरफ से आदेश जारी होने के साथ ही जनरल कोच में रिजर्वेशन बुकिंग बंद कर दिया गया है। कोविड के बाद ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट से ही यात्राएं होने से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है।
रेलवे अफसरों के अनुसार 26 जून से जनरल टिकट की व्यवस्था पूरी तरह से शुरू होगी। स्टेशन काउंटर से जनरल टिकट लेकर यात्री सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित कोच में बैठकर यात्रा करने की मंजूरी मिली है। रेल मंत्रालय की तरफ से पहले नोटिफिकेशन जारी किया गया था। अब व्यवस्थाओं को लेकर आदेश आए हैं, साथ ही स्टेशन से जनरल टिकट की रिजर्वेशन बुकिंग भी पिछले डेढ़ माह से बंद कर दी गई।
कोविड के चलते बदले नियम
रेलवे ने कोरोना संक्रमण के चलते नियमों में बदलाव किया था। 2 सालों से स्टेशन के टिकट काउंटर से जनरल टिकट बंद होने से यात्रियो की संख्या पर भी असर हुआ। संक्रमण का असर कम होने के बाद गाइडलाइन में बदलाव कर जनरल टिकट से यात्रा शुरू की जा रही है। स्टेशन से जनरल टिकट की खपत अधिक है। स्टेशन से 2 से 3 हजार जनरल टिकट की बिक्री होती है। मुंबई, भिवंडी, नासिक, भुसावल, जलगांव, खंडवा, भोपाल, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों के लिए बड़ी मात्रा में जनरल टिकट खरीदते है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें