बुरहानपुर

बुरहानपुर में मिला कोरोना मरीज, पता लगाएंगे अल्फा, डेल्टा या ओमिक्रॉन

– नारायण नगर निवासी संक्रमित युवक का पूरा परिवार आइसोलेट, संपर्क में आए 30 लोगों की बनाई सूची

बुरहानपुरJan 03, 2022 / 01:47 pm

ranjeet pardeshi

Patient in Burfanpur, for patient’s treatment or for Omic

बुरहानपुर. 2022 आते ही दूसरे दिन कोरोना की सात माह बाद फिर एंट्री बुरहानपुर में हो गई। लालबाग नारायण नगर निवासी 30 वर्षीय युवक बैंगलोर में जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहा था उसके पहले कोविड जांच में वह पॉजिटिव निकल गया। जबकि दूसरा युवक जलगांव का निवासी है, जो बुरहानपुर हाईवे से होते हुए अपने घर जा रहा था लोनी सीमा पर रेंडमली जांच में उसका सेंपल लिया था, वह भी संक्रमित निकला। वह युवक जलगांव जाते ही स्वास्थ्य बिगडऩे पर अस्पताल में ही भर्ती है। दोनों की रिपोर्ट 31 दिसंबर को ली थी, खंडवा लैब से जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आई।
दस दिन पहले मुक्ताईनगर गया था परिवार
स्वास्थ्य विभाग के जिला महामारी विशेषज्ञ रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया लालबाग निवासी युवक ने 31 दिसंबर को उसने सैंपल दिया था, जिसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। परिवार में माता, पिता, पत्नी सहित 7 वर्ष की बच्ची सीधे सम्पर्क में रहे हैं, इसलिए सभी को आइसोलेट किया है। राजपूत के मुताबिक 10 दिन पहले महाराष्ट्र के मुक्ताईनगर के ग्राम रुइखेड़ा और सिरसाड़ में पूरा परिवार गया था। संभवत: वहीं से संक्रमित हुआ होगा। पहले पिता को सर्दी खांसी और बुखार आया जो दवाई लेकर स्वस्थ्य हो गए थे। अब युवक के संपर्क में लगभग 30 लोग आए हैं, जिनकी सूची बनाई है। इसमें लालबाग का ही एक डॉक्टर सहित उसके दोस्त लोग शामिल है। सभी के सेंपल लिए जाएंगे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लालबाग क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया।
पता लगाएंगे ओमिक्रॉन, अल्फा या डेल्टा
राजपूत के मुताबिक अभी तीसरी लहर में अन्य जगह ओमिक्रॉन का नया वैरियंट कोरोना में चल रहा है। जो युवक पॉजिटिव आया है, उसकी जीनोम सिक्वेंस याने जो सेंपल लिया गया हैं, उसी में से सेंपल इंदौर जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसमें पता चलेगा कोरोना का यह कौनसा वैरियंट है। अब इंदौर में ही नए वैरियंट का पता चल जाता है। बुरहानपुर में पहली लहर में अल्फा और दूसरी लहर में डेल्टा हावी रहा था। युवक को कौन से वैरियंट का कोरोना है इसकी रिपोर्ट दस दिन बाद आएगी।
अब आगे क्या तैयारी
कलेक्टर प्रवीणसिंह ने सोमवार सुबह 10.30 बजे कोरोना से निपटने के लिए अचानक बैठक बुलाई है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसमें पूर्व तैयारी को लेकर बैठक करेंगे।
बुरहानपुर की सभी सीमा सील कर दी जाएगी। सभी दूर मेडिकल टीम के साथ पुलिस टीम तैनात होगी।।
आज से मास्क की सख्ती होगी, जिसने मास्क नहीं लगाया उस पर 100 रुपए का चालान कटेगा।
यह सावधानी रखना जरूरी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना से बचने के लिए सबसे पहले वैक्सीन के दोनो डोज जरूरी है। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन और भीड़ वाली जगह में जाने से बचना है।
बुरहानपुर के आसपास के जिलों में कोरोना
शहर पॉजिटिव केस
जलगांव 17
अमरावती 27
बुलढाणा 13
खरगोन 14
खंडवा 04
बुरहानपुर 01
पहली लहर
अप्रै 2020 से 16 फरवरी 2021 तक
वर्ग महिला पुरुष कुल
टोटल पॉजिटिव 300 557 876
टोटल डिस्चार्ज 292 557 849
मृतक 8 19 27
दूसरी लहर
16 फरवरी 2021 से 8 जून 2021 तक
वर्ग महिला पुरुष कुल
टोटल पॉजिटिव 597 1087 1684
टोटल डिस्चार्ज 589 1073 1662
मृतक 3 8 11

पहली और दूसरी लहर में ऐज वाइज मिले मरीज
उम्र 2020 2021
0-5 10 14
6-10 07 18
11-15 19 33
16-20 48 87
21-25 80 167
26-30 106 196
31-35 89 196
36-40 94 178
41-45 81 153
46-60 235 425
60-80 107 220

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.