बुरहानपुर

पीएम आवास की फाइलें तैयार न होने पर लौटाने पड़े 19 करोड़ रुपए

निगम की लापरवाही-किस्तों के लिए रोज निगम आ रहे लोगअफसरों ने कर दी कागजी कार्रवाई में देरी

बुरहानपुरMar 04, 2020 / 12:31 am

tarunendra chauhan

निगम कार्यालय में पीएम आवास की जानकारी के लिए लगी कतार।

बुरहानपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के लिए रोज निगम में लोग चक्कर लगा रहे हैं, तो कोई किस्त का पता करने के लिए निगम में लंबी लाइन में लग रहा है। इस बीच निगम के अफसरों की बड़ी लापरवाही भी सामने आई। समय पर आवास योजना की फाइले तैयार न करने पर शासन को 19 करोड़ रुपए वापस लौटाना पड़े।
प्रधानमंत्री आवास योजना में 6260 हितग्राहियों के 42 करोड़ रुपए निगम के खाते में आ गए थे, जिन्हें समय रहते कागजी कार्रवाई पूरी कर हितग्राहियों के खाते में डालना थे। लेकिन निगम इस कार्रवाई में लेटलतीफी कर दी। भोपाल में उच्च अधिकारियों से निर्देश मिले कि अगर जिन निगम के खातों में पैसा आकर रखा और बांटने में देरी कर दी, वह रुपए वापस शासन को भेजे जाए। नगर निगम बुरहानपुर ने 42 करोड़ में से 23 करोड़ रुपए तो हितग्राहियों के खातों में पहली किस्त के रूप में डाल दिए, बाकी की कार्रवाई में देरी होने से 19 करोड़ रुपए निगम के खाते में पड़े थे, जिसे अफसरों के निर्देश मिलने के बाद वापस लौटाना पड़े।
ऐसी है पूरी योजना की स्थिति
नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक कुल 17 हजार 757 आवेदन लग चुके हैं। पहली सूची में 6260 नाम स्वीकृत हुए। इसमें से 5555 मकान बन गए। बाकी निर्माणाधीन है, जबकि 68 ने बनाए नहीं। दूसरे चरण में 6260 नाम स्वीकृत हुए। जिनकी 42 करोड़ रुपए आ गए। इसमें अधिकांश को 1 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की। बाकी कागजी कार्रवाई अधूरी रहने से रह गए। इसलिए निगम को रुपए लौटान पड़े। अब तीसरे फेस में 4968 नाम भी स्वीकृत हो गए, जिनकी राशि आना बाकी है।
ये है लेटलतीफी का पूरा कारण
लगातार नगर निगम में फर्जी तरीके से मकान निर्माण की शिकायत सामने आ रही है। जबकि 68 के करीब हितग्राही ऐसे हैं, जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद अब तक मकान निर्माण नहीं किए। अब निगम को इनसे रुपए वापस लेने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। इसलिए निगम के अफसर अब नई केस करने से पहले पूरी तरह से जांच कर रहे हैं, किसी भी तरह की लापरवाही निगम को ही मुश्किल में डाल सकती है इसलिए पूरी जांच के बाद ही किस्त दे रहे हैं। इस चक्कर में 19 करोड़ निगम के हाथ से चले गए।
आयुक्त बोले यह रुटीन प्रक्रिया
नगर निगम के आयुक्त भगवानदास भूमरकर ने कहा कि यह रुटीन की प्रक्रिया है। वीसी में उच्च अधिकारियों के निर्देश थे कि जिसके पास भी पैसा आकर रखा है, पैसा बांटने में किन्ही कारण से देरी हो रही है। वे रुपए वापस शासन के खाते में डाले। अगर समय पर काम हो रहा हैं, तो अफसरों ने यह भी कहा कि 6260 के बाद जो 4800 स्वीकृत हुए उसके भी रुपए ले लो। हमने 19 करोड़ लगभग शासन को वापस भेजे हैं। चार दिन बाद फाइल तैयार हो जाएगी तो तो उसे वापस मिल जाएंगे। आयुक्त ने कहा कि फाइल तैयार होने में देरी का कारण जीयो टेगिंग की कई बार क्रॉस चेक करना होता है, अधिकारी मौके पर जाकर देखते हैं। शिकवे शिकायत भी रहती है, एक बार पैसा चला गया तो लेना थोड़ा कठीन हो जात है। इसलिए पूरी जांच करके ही किस्त जारी कर रहे हैं।
68 के खिलाफ तैयार हो रहे कार्रवाई के कागज
प्रधानमंत्री आवास योजना में 68 नाम ऐसे हैं, जिन्होंने योजना के रुपए डकार गए और मकान बनाए तक नहीं है। नगर निगम ने ऐसे हितग्राहियों की सूची तैयार कर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए सौंपने वाली है। इस कार्रवाई के लिए निगम कागज तैयार कर रही है।

हितग्राहियों से मांगने लगे टैक्स की रसीद
पीएम आवास हितग्राहयों को किस्त डलने की खबर मिलने के बाद कई लोग आवास योजना के कार्यालय पहुंच गए। यहां लंबी लाइन लग गई। लेकिन अब इनके लिए भी निगम अब टैकस भरने का नियम बना दिया। कई लोगों से बकाया टैक्स जमा कर उसकी रसीद मांग रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.