script10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की घर बैठे होगी प्री बोर्ड की परीक्षाएं | Pre board examinations of 10th-12th students will be sitting at home | Patrika News

10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की घर बैठे होगी प्री बोर्ड की परीक्षाएं

locationबुरहानपुरPublished: Jan 20, 2022 01:24:42 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– प्रश्न पत्रों का हुआ वितरण- 13 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

Pre board examinations of 10th-12th students will be sitting at home

Pre board examinations of 10th-12th students will be sitting at home

कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से जनवरी तक और कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक चलेगी।

बुरहानपुर. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से कराइ जा रही है। स्कूलों से प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण होने के बाद विद्यार्थी घर पर बैठकर प्रश्नों के उत्तर लिखकर तीन दिनों में कॉपियां जमा कराएंगे। शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के कुल 13501 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से जनवरी तक और कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद होने से यह परीक्षाएं विद्यार्थी अपने घरों पर ही बैठकर देंगे। शासकीय सावित्री बाई फुले कन्या शाला की प्राचार्य नीना गुप्ता ने बताया कि शासन के माध्यम से विमर्श पोर्टल से प्रश्न पत्र मिलने के बाद कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कर दिया गया। विद्यार्थियों को बार-बार स्कूल न आना पड़े, इसके लिए एक साथ 2 से 3 प्रश्न-पत्र दिए गए।
इन विषयों के प्रश्न पत्र मिले
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान के प्रश्न पत्र मिले। जबकि कक्षा 12वीं को अंग्रेजी, हिंदी का प्रश्न पत्र और उत्तर लिखन के लिए पुस्तिकाएं वितरण की गई। टाइम टेबल के अनुसार ही यह कॉपियां जमा कर दूसरे विषयों के प्रश्न पत्र मिलेंगे।
फैक्ट फाइल
13501 कुल परीक्षार्थी
7384 10वीं के परीक्षार्थी
5262 12वीं के परीक्षार्थी
419 10वीं के प्राइवेट
436 12वीं के प्राइवेट
स्कूलों में दर्ज संख्या
कक्षा सरकारी प्राइवेट
10वीं 5440 1944
12वीं 3451 1811

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो