नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए एक साथ होगा मतदाता सूचियोंं का प्रकाशन
- बुरहानपुर आए चुनाव आयोग प्रेक्षक

बुरहानपुर. नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण कार्य की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुरहानपुर जिले के लिए रिटायर आइएएस अधिकारी आरआर गंगारेकर को प्रेक्षक नियुक्त किया।बुधवार को प्रेक्षक सुबह 11 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर मतदाता सूची कार्य को लेकर निर्देश दिए गए।
प्रेक्षक आरआर गंगारेकर ने कहा कि इस बार नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एक साथ मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। एक मतदाता का नाम दो सूची में दर्ज न हो इस का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 16 से 20 मार्च तक बुरहानपुर में सभी नगर निगम, नगर परिषद और जिला पंचायतों में चल रहे वार्षिक पुनरीक्षण कार्य पर निगरानी रखी जाएगी।नगर निगम एमआइसी हॉल में हुई बैठक में प्रेक्षक गंगालेकर ने कहा कि सभी निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देशों को समझें। नगर पालिका निर्वाचन संबंधी नियम पुस्तिका का अवलोकन करें। ताकि किसी प्रकार की गलती की संभावना न हो। सही मतदाता सूची बने यहीं हमारा उद्देश्य हैं। इसलिए नियमानुसार ही काम करें। सूची में मतदाताओं के नाम और फोटो सही होना चाहिए। किसी भी मतदाता का नाम जोडऩे और काटने दोनों में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिए। एक.एक मतदाता के मत का महत्व है इसलिए कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से न छूटे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैली कनास, नायब तहसीलदार पल्केश परमार, निगम आयुक्त बीडी भूमरकर, सहायक आयुक्त मोहमद सलीम खान, सहायक आयुक्त कमलेश पाटीदार मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Burhanpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज