scriptआंधी तूफान से एक करोड़ से ज्यादा की केला फसल धराशायी | Rain damaged banana crop in burhanpur | Patrika News

आंधी तूफान से एक करोड़ से ज्यादा की केला फसल धराशायी

locationबुरहानपुरPublished: Jul 04, 2019 01:48:01 am

Submitted by:

Jay Sharma

कई गांवों में भारी नुकसान, पूरी फसल हो गई आड़ी, किसान बोले-तीन साल से लगातार पड़ रही प्राकृतिक मार

Rain damaged banana crop in burhanpur

Rain damaged banana crop in burhanpur

बुरहानपुर. आंधी तूफान से केला फसल को फिर भारी नुकसान हुआ है। खेतों में लगी केला फसल के पेड़ पूरे धराशायी हो गए। किसानों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसानी अनुमान बताया है। प्राकृतिक आपदा के बाद प्रशासन की ओर से फसलों का सर्वे शुरू हो गया। मंगलवार रात 11 से 12 बजे तक बारिश के साथ तेज हवा आंधी का दौर चला। कई घरों के टीन उड़े, तो कई जगह पेड़ उखड़कर आड़े हो गए। देर रात किसी ने खेत में जाने की हिम्मत नहीं की, लेकिन सुबह होते ही किसान खेतों में पहुंचे तो हाल देखकर चिंता में आ गए। एक-एक किसान की पांच से दस हजार रुपए तक केला पेड़ आड़े हो गए। पिछले तीन साल से लगातार हवा आंधी तो कभी तेज धूप या कड़ाके की ठंड से केला फसल को भारी नुकसान हो रहा। इस साल मई तो शांत निकला, लेकिन जुलाई की शुरुआत में हवा आंधी ने फसलों को नुकसान पहुंचा दिया। एक दर्जन से ज्यादा गांव में केला फसल पर खासा असर पड़ा है। हालात यह है कि अब यह केला कुछ काम भी नहीं आएगा।
फसल आधारित बीमा से आस
किसानों को शासन से मुआवजे से बड़ी आस है। इसके अलावा फसल आधारित बीमा से भी उम्मीद है। जिले भी में 14 वेदर स्टेशन बनाए हैं, जहां इसके दायरे में आने वाले मौसम के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इसमें अधिक तापमान, कम तापमान का प्रभाव, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट अनुकूल मौसम, बेमौसम बारिश, अधिक बारिश, कम वर्षा लगातार सूखे के दिन का आकलन करता है। दिसंबर में किसानों को इस योजना में क्लेम की राशि दी जाएगी।

वर्जन
केला फसल नुकसानी की खबर के बाद राजस्व टीम सर्वे के काम में जुट गई है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
-आरएनएस तोमर, उपसंचालक उद्यानिकी विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो