scriptताप्ती उफनी, शहर तरबतर, चौबीस घंटे में 2.5 इंच बारिश | Rainfall in burhanpur | Patrika News

ताप्ती उफनी, शहर तरबतर, चौबीस घंटे में 2.5 इंच बारिश

locationबुरहानपुरPublished: Aug 22, 2018 01:37:15 am

निचली बस्ती के लोगों को मकान खाली कराने की मुनादी, प्रशासन अलर्ट, सभी घाटों पर सुरक्षा गार्ड लगाए, दो साल बाद बढ़ा ताप्ती का इतना जल स्तर

mansoon alert - heavy rains in mp - weather reportt

mansoon alert – heavy rains in mp – weather reportt

बुरहानपुर. लगातार बारिश ने पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। ताप्ती नदी भी उफान पर बह निकली। खतरे के निशान से ढाईमीटर पानी ज्यादा बह रहा है। इसलिए प्रशासन ने अलर्टजारी कर दिया। सभी घाटों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए। नगर निगम ने भी मुनादी कराकर ताप्ती नदी किनारे नीचली बस्ती में रहने वाले लोगों को मकान खाली करने की अपील की है। प्रशासन की ओर से ताप्ती उसकी सहायक नदियों में बारिश से आई बाढ़ से निपटने की तैयारियां कर ली है। प्रशासन ने बाढ़ की चपेट में आने वाले संभावित 357 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें अलर्ट रहने को लेकर सूचना जारी कर दी है। अपने-अपने क्षेत्रों के प्रभारी अधिकारियों को बारिश के दौरान क्षेत्र पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
जिले में ताप्ती नदी, पांडारोल नाला और अमरावती नदी के किनारे निवासरत लोगों को बाढ़ का खतरा होता है। बारिश के मौसम में इन नदियों में कभी भी बाढ़ आ जाती है। पिछले साल को छोड़ दे तो हर साल यह स्थिति बनती रही।
इन क्षेत्रों में चिन्हित है मकान
क्षेत्र प्रभावित परिवार
नागझिरी घाट 50
पीपल घाट 60
खातूघाट 60
राजघाट 40
सतियारा घाट 60
आजाद नगर 40
पांडारोल नाला 25
अमरावती नदी 25

24 घंटे में ताप्ती जल स्तर की स्थिति

ताप्ती जल आयोग के मुताबिक लगातार बारिश के कारण सोमवार रात 9 बजे से ताप्ती नदी का जल स्तर बढऩा शुरू हुआ। मंगलवार दोपहर तक ताप्ती का पानी 223.300 मीटर तक पहुंच गया, जो ताप्ती के खतरे के निशान से ढाईमीटर ऊपर है।हालांकि दोपहर बाद ताप्ती का पानी थमा रहा।ताप्ती का खतरे का निशान 220.800 है। जबकि जीरो गेज 213.00 है।
उल्लेखनीय है कि जिस प्रकार से बारिश हो रही थी, उससे ऐसा लग रहा था कि इस वर्ष सूखे जैसी स्थिति हो जाएगी। किसानों को चिंता सताने लगी लगी। लेकिन पिछले हफ्ते से जिस प्रकार बारिश हुई उससे किसानों के चेहरे खिल गए।
चार सालों में बारिश में बढ़ा ताप्ती का पानी
वर्ष जल स्तर
5 अगस्त 2015 232.500
12 जुलाई 2016 227.700
25 अगस्त 2017 219.550
21 अगस्त 2018 223.300

24 घंटे में बारिश की स्थिति
बुरहानपुर 36.8 एमएम
नेपानगर 67.0 एमएम
खकनार 71.2 एमएम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो