- एक लॉज में ठहरा था चोर
बुरहानपुर
Updated: February 21, 2022 03:38:50 pm
बुरहानपुर. लालबाग पुलिस की तत्परता से गोवा के ज्वैलरी शोरुम से सोना चोरी करके भागा चोर 25 लाख के सोने के साथ सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से गिरफ्तार हो गया। चोर के कब्जे से 3 सोने की चैन, 21 सोने के सिक्के, दो मोबाइल व 29500 नगदी बरामद किए गए। चोर को जिला न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय ने आरोपी चोर को जप्त माल के साथ पणजी पुलिस के सुपुर्द किया।
गोवा के पणजी पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले महालक्ष्मी ज्वेलर्स शोरुम से बड़ी मात्रा में सोना चोरी करके भागे चोर को लालबाग पुलिस ने सागर टॉवर स्थित साई कृपा लॉज से पकड़ लिया। 19 फरवरी 22 की रात थाना लालबाग के उप.निरीक्षक अजय चौहान को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि साईं कृपा लॉज में एक संदिग्ध बाहरी व्यक्ति रुका हुआ है। सूचना पर उप.निरीक्षक अजय चौहान ने प्र. आर अजय वारुले, प्र. आर राजकुमार फागना, पंकज पाटीदार, नितेश सपकाड़े को तलब किया व टीम बनाकर लॉज पहुंचे जहां मैनेजर श्याम शर्मा लॉज में ठहरे लोगों के संबंध में पूछताछ की। लॉज का रजिस्टर व रुम नं. 04 में रुके व्यक्ति का आधार कार्ड चैक किया, जिससे ठहरे हुए व्यक्ति पर शंका हुई। पुलिस टीम द्वारा रुम नं. 04 मे जाकर चेक किया तो उसमें एक व्यक्ति ठहरा होना पाया गया जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम संतोष पिता सुरेश बामने निवासी गोवा का होना बताया जिसका ड्रायविंग लाइसेंस व वोटर आईडी चैक किया तो उसका नाम विकास पिता किशोर कुशवाह उम्र 30 साल, निवासी हाथी खाना मुरार ग्वालियर का होना पाया गया जिसकी पेंट की बायीं जेब फूली-फूली दिखाई देने पर पंचानों के समक्ष विकास कुशवाह की तलाशी ली गई तो एक सफेद पॉलीथिन की थैली में सोने के जेवरात होना पाए गए, जिसके संबंध में विकास से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया व संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहराई से पूछताछ करते उसने बताया कि यह सोने के जेवरात मैंने गोवा के महालक्ष्मी ज्वैलर्स से नौकरी करने के दौरान चुराए हैं। उक्त मश्रुका चोरी का होने से तुरंत क्षेत्र के सुनार को इलेक्ट्रानिक तौल कांटे के साथ बुलवाया गया। अक्षय ज्वैलर्स के संजय जैन आए उनको मामला बताकर जैवरात तुलवाए गए जिनका कुल वजन 515 ग्राम 3 सोने की चैन व 21 सोने के गोल व चौकोर सिक्के सोना कुल कीमती लगभग 25 लाख रुपए का पाया गया। जो पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर सील पैक किए गए। जेवरात के अलावा विकास के पास से दो मोबाइल व 29500 नगदी भी जप्त की गई। आरोपी विकास पिता किशोर कुशवाहए उम्र 30 साल को अपराध धारा 41, 1, 4, जाप्ता फौजदारी एवं 379 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी विकास व जप्त माल को पणजी पुलिस के सुपुर्द किया गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें