बुरहानपुर

रिकॉर्ड तोड़ मतदान, बुरहानपुर में 76.30 नेपानगर में 77 प्रतिशत मतदान

– पिछले चुनाव से अधिक रहा मतदान

बुरहानपुरNov 28, 2018 / 10:16 pm

ranjeet pardeshi

Record tod Matdan, Burhanpur Mein 76.30 Parcentage Matdan

– प्रशासन की मेहनत लाई रंग, तीन फीसदी मतदान में बढ़ोतरी
– सुबह से मतदान के लिए उत्साह
– छूटपुट घटनाओं के बीच दिनभर मतदान का बीता
– अब 22 को मतगणना
बुरहानपुर. लोकतंत्र के महोत्सव में लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लेकर अपना जनादेश इवीएम मशीन में कैद किया। अब ११ दिसंबर को 17 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले का पिटारा खुलेगा। दिनभर लोगों मेंं खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह 8 से दोपहर २ बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 से अधिक पार कर गया, शाम तक लगा मानो 80 के करीब जाएगा, लेकिन दोपहर में २ से ४ के बीच मतदान की ढिली चाल के कारण मतदान का प्रतिशत शाम तक बुरहानपुर में ७६.३० और नेपानगर में ७७ प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मतदान के बाद देर रात तक मतदान दल पॉलिटेक्निक कॉलेज में पहुंचे, जहां इवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जमा किया गया।
लंबे समय से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार २८ नवंबर को मतदान के बाद इस पर विराम लग गया। सुबह ८ बजे से ही मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। मतदान के लिए जगह-जगह केंद्रों पर लंबी कतार देखने को मिली। सबसे अधिक उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिला, धूलकोट में तो महिला हो या पुरुष लंबी कतार में मतदान के लिए बैठे रहे। लोगों में यह उत्साह देखते ही बन रहा था।
बुरहानपुर.
13292 महिलाओं ने मतदान किया
८ अन्य
63 ईडीसी प्राप्त हुए
77.91 प्रतिशत पुरुषों का मतदान
७४.६० प्रतिशत महिलाओं का मतदान

नेपानगर
93०99 पुरुष मतदान हुआ
87859 महिलाओं का मतदान रहा
3 अन्य ने मतदान किया।
4 ईडीसी मतपत्र प्राप्त
७७.१३ पुरुषों का मतदान
७६.८८ प्रतिशत महिलाओं का मतदान
प्रत्येक २ घंटे में जाने मतदान की स्थिति
बुरहानपुर
८ से १० बजे तक १०.७९ प्रतिशत
१० से १२ बजे तक ३०.४३ प्रतिशत
१२ से २ बजे तक ५१.७३ प्रतिशत
२ से ४ बजे तक ६६ प्रतिशत
४ से ५ बजे तक ७६.२० प्रतिशत मतदान
नेपानगर
८ से १० बजे तक १२.४३ प्रतिशत
१० से १२ बजे तक ३३.४३ प्रतिशत
१२ से २ बजे तक ५३.२० प्रतिशत
२ से ४ बजे तक ६८.१८ प्रतिशत
४ से ५ बजे तक ७७ प्रतिशत मतदान

Home / Burhanpur / रिकॉर्ड तोड़ मतदान, बुरहानपुर में 76.30 नेपानगर में 77 प्रतिशत मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.