कोरोना की स्थिति
जिले में अब तक जांचे गए सैंपलों की संख्या 54544, कुल पॉजिटिव प्रकरण 503, कुल कोविड मृत्यु 0 अभी तक सभी स्वस्थ हो चुके व्यक्ति, पॉजिविटी रेट 0.92 तथा रिकवरी रेट 97.81 है। वर्तमान में एक भी कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं है। तीसरी लहर में राहत की बात यह रही कि संक्रमित मरीज को कोविड के गंभीर लक्षण नहीं रहे व सभी का उपचार घर पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त मेडिकल सुविधा, उपलब्ध कराकर सरलता के साथ किया गया। एक भी संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने जैसी नौबत नहीं आयी।
सभी का सहयोग सराहनीय
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने समस्त जिलेवासियों, क्राईसिस मैनेजमेंट के सदस्यगण, मीडिया, जिले के प्रतितिष्ठित नागरिकों सहित अन्य गणमान्य नागरिकगणों को जिले में आयी तीसरी लहर में कोरोना के एक्टिव केस जीरो होने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में कोरोना पर नियंत्रण हो पाया है।