scriptबस स्टैंड पर अतिक्रमण देख आयुक्त हुए सख्त तो दुकानदारों ने शटर गिराकर जताया विरोध | Seeing the encroachment on the bus stand, the commissioner became stri | Patrika News

बस स्टैंड पर अतिक्रमण देख आयुक्त हुए सख्त तो दुकानदारों ने शटर गिराकर जताया विरोध

locationबुरहानपुरPublished: Sep 27, 2021 12:42:35 am

Submitted by:

Amiruddin Ahmad

– 500 रुपए तक होना थी चालानी कार्रवाइ

Seeing the encroachment on the bus stand, the commissioner became strict, then the shopkeepers protested by dropping the shutter

Seeing the encroachment on the bus stand, the commissioner became strict, then the shopkeepers protested by dropping the shutter

बुरहानपुर. पुष्पक बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय में दुकानदारों द्वारा काउंटर सहित सामान बाहर रखकर किए जाने वाले अतिक्रमण को देखकर निगम आयुक्त सख्त हो गए है।गुरुवार को निरीक्षण के दौरान यात्री प्रतिक्षालय से अतिक्रमण हटाकर दुकानदारों पर चालानी कार्रवाइ करने के निर्देश दिए, लेकिन दुकानदारों द्वारा कार्रवाइ के विरोध में दो घंटे तक दुकानों की शटर बंद दी।
निगम आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि बस स्टैंड यात्री प्रतिक्षालय में काफी अव्यवस्था पसरी हुई है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का आधा सामान बाहर प्रतिक्षालय में रखने से यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। यात्रियों के बैठने तक ही जगहों पर अतिक्रमण देखकर कर्मचारियों को चालान बनाने के निर्देश दिए गए थे। दुकानदार व्यवसाय अपनी सीमा में करें बाहर सामान नहीं रखे।निगम द्वारा लगातार निगरानी रखी जाएंगी।अगर प्रतिक्षालय में अतिक्रमण मिलेगा तो कार्रवाइ करेगे। निगम के सहायक आयुक्त कमलेश पाटीदार के साथ अमला कार्रवाइ के लिए पहुंचा तो दुकानदारों का विरोध देखकर कर्मचारियों को वापस लौटना पड़ा।
चालान के विरोध में बंद कर दी दुकानें
निगम कर्मचारी यात्री प्रतिक्षालय में दुकानदारों का चालान बनाने के लिए पहुंचे तो दुकानदारों ने इसका विरोध कर दो घंटे तक दुकानों की शटर बंद दी।चालान के विरोध में निगम कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन आयुक्त नहीं मिलने पर वापस लौटकर दुकानों को खोल दिया गया।दुकानदार मगन चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर 500 रुपए वसूल किए जा रहे थे, यहां पर करीब 40 दुकानें है। दुकानें छोटी होने से थोड़ा सामान बाहर रखा जाता है, लेकिन निगम द्वारा चालान बनाने से आर्थिक नुकसान होगा। दुकानदार मितलेश साहू, अमित साहू, संतोष गुडवानी सहित अन्य ने विरोध दर्ज कर दुकानें बंद कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो