शाहपुर. नगर परिषद शाहपुर में नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी का माहौल रहा। फार्म भरने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कांग्रेस सहित निर्दलीय यहां पहुंचे। कुल 59 फार्म भरे गए हैं। इसमें भाजपा के 23, कांग्रेस से 27 और 9 निर्दलीय है। टिकट न मिलने से नाराज ने निर्दलीय के फार्म भरे हैं, यहां से अब मान मनोव्वल का दौर चलेगा।
शाहपुर के वार्ड नंबर 1 में सबसे अधिक आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। यहां 8 प्रत्याशियों ने फार्म भरा है। जबकि 2 नंबर वार्ड से 5, वहीं 3, 4, 6, 9, 11, 12 नंबर वार्ड से 3-3 फार्म भरे गए हैं। 5 नंबर वार्ड से 4, 8 नंबर वार्ड से 2 और 13 -14 नंबर वार्ड में 6-6 फार्म भरे गए हैं।
जिनके नाम कटे वे दावेदार नाराज
भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कई प्रत्याशी असंतुष्ट नजर आए। वार्ड क्रमांक 2, वार्ड 5, 6 और 12 से नाराज भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा अलग से अपना फार्म डाला गया है। इनमें वार्ड न 1 से दिनकर इंगले, वार्ड नं 5 से शेख अजमल, वार्ड 12 से प्रवीण चोपड़े, वार्ड 1 से आशा गणेश कोली और वार्ड 6 से श्रवण महाजन ने फार्म भरा।
व्यवस्थाएं देखी
भोपाल से आए पर्वेक्षक अशोक व्यास द्वारा नगर परिषद् शाहपुर कार्यालय स्थित पार्षद पद के नाम निर्देशन पत्र जमा सेंटरों पर कार्य के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर मुकेश काशिव से चर्चा की। व्यवस्थाओ देखी एवं निरीक्षण किया गया। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल, मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।