- आज निकलेगी पर्यावरण साइकिल यात्रा
- बारिश के पहले 2 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य
बुरहानपुर
Published: April 11, 2022 12:04:15 pm
बुरहानपुर. धामनगांव मां वाघेश्वरी टेकरी की तर्ज पर बंभाड़ा की शिव टेकरी भी हरीभरी होगी। बंजर टेकरी को हराभरा बनाने की शुरूआत राम नवमी पर होने जा रही है। मटका पद्धति से 108 पौधे लगाए जाएंगे। बारिश के पहले 2 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य है। यह टेकरी 5 साल के अंदर पेड़, पौधों से लहराते नजर आएगी।
दरअसल पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस द्वारा चैत्र नवरात्र पर धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी धाम पर लगने वाले नौ दिवसीय ग्रामोदय मेला को जल शक्ति से जल जीवन पर केंद्रित किया गया। बारिश के पानी को बचाने के साथ ही पर्यावरण जागरुकता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाघेश्वरी टेकरी पर 14 सालों में 13 पौधें लगाकर अब साड़े 700 पौधें से पहाड़ी हराभरी हो गई है। ठीक इसी तरह बंभाड़ा की शिव टेकरी को हरा-भरा बनाने के प्रयास शुरू हो गया है। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जनचेतना साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। मटका पद्धति से 108 पौधों से शुरूआत होगी। क्योंकि यह आंकड़ा शुभ होता है। जून माह से पहले 2 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य है।
गिरता जलस्तर चिंता का विषय
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले में भूमिगत जलस्तर तेजी से गिर रहा है। यह एशिया के सबसे तेजी से गिरते भूजलस्तर वाले जिले में शामिल है। पहले 40 फीट में पानी मिल जाता था। वर्तमान में भूजल स्तर 1100 से 1500 फीट पर पहुंच चुका है। अगर हम अब भी नहीं चेते तो आने वाले समय में पानी नहीं मिलेगा। इसलिए पेड़, पौधों लगाने के साथ ही बारिश की एक, एक बूंद को हमें जमीन में उतारना होगा।
घर, घर से जमा होगे पुराने मटके
शिव टेकरी पर पानी की व्यवस्था, बिजली नहीं होने के कारण पौधों को जीवित रखने के लिए गांव के घर, घर से पुराने मटके जमा होंगे। यहां पर मटका पद्धति से पौधों लगाकर मटकों में पानी भरने के लिए गांव के युवा जिम्मेदारी लेंगे। धामनगांव, बंभाड़ा, शाहपुर, इच्छापुर के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी पर्यावरण बचाओ साइकिल यात्रा और पौधरोपण के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें