script14 दिन में 102 कुपोषित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, 1 किलो तक बढ़ा वजन | Smile on the faces of 102 malnourished children in 14 days, weight inc | Patrika News

14 दिन में 102 कुपोषित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान, 1 किलो तक बढ़ा वजन

locationबुरहानपुरPublished: Jul 04, 2022 06:03:55 pm

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– 4 टीबी, एक ह्दय रोग का बच्चा भी मिला

Smile on the faces of 102 malnourished children in 14 days, weight increased by 1 kg

Smile on the faces of 102 malnourished children in 14 days, weight increased by 1 kg

बुरहानपुर. कुपोषण मुक्त जिला बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रोजेक्ट मुस्कान का दूसरा चरण भी खत्म हो गया। 14 दिनों तक एनआरसी केंद्र में भर्ती होने वाले बच्चों के वजन में बढ़ोतरी के साथ गंभीर बीमारियों को भी चिन्हित किया गया। 700 ग्राम से लेकर एक किलो तक वजन बढ़ा तो पालक सहित बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि द्वितीय चरण में शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कुपोषित बच्चों को भर्ती किया गया था। 30 बच्चे लोकल के होने से 5 से 7 दिन बाद छुट्टी कर रवाना हो गए। 100 से अधिक बच्चें लगातार 14 दिनों तक ठहरकर इलाज कराया। कमजोर बच्चों को ब्लड ट्रांसफर करने के साथ ही दवाईयां देकर सुधार किया गया। कुछ बच्चों में गंभीर बीमारियां भी चिन्हित हुई है, ऐसे बच्चों को बड़े अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जाएगा। पैरों से नहीं चलने वाले बच्चों की फिजियोथेरेपी कराइ गई। बच्चों की माताओं से चर्चा कर बारिश के समय में देखरेख कर घर पर भी एनआरसी की तरह पोष्टिक भोजन, समय पर दवाईयां सतिह देखभाल करने की समझाइश दी गई। द्वितीय चरण में 4 बच्चें टीबी सहित एक बच्चा ह्दय रोगी भी मिला है।
इनके चेहरों पर दिखी मुस्कान
शाहपुर निवासी देड़ साल की हिमांसी प्रमोद माली का वजन 4.400 ग्राम था। डिस्चार्ज करते समय वहन 6.450 दर्ज किया गया।माता ज्योती ने बताया कि 2 किलो तक वजन बढऩे से बालिका अब पैरों से चल रही है।इस तरह किरण रूलसिंग का वजन 5.200 ग्राम था जो बढ़कर 6 किलो तक पहुंच गया। विधिका पिता विकास के वजन में भी बढ़ोतरी हुई। भर्ती करते समय वजन 5.700 ग्राम था। डिस्चार्ज करते समय वजन 6.400 ग्राम दर्ज किया गया।
उम्र औसत वजन औसत लंबाई
एक साल 9.2 किलो 29.2 इंच
दो साल 12 किलो 33.5 इंच
तीन साल 13 किलो 37.00 इंच
चार साल 15.4 किलो 39.5 इंच
5 साल 16.9 किलो 42.5 इंच
बच्चों में ऐसे करे कुपोषण की पहचान
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेष डॉक्टर भूपेंद्र गौर ने बताया कि बच्चों की उम्र के हिसाब से हाइट और वजन होना चाहिए। अगर बच्चा एक साल का है और वजन 6 से 7 किलो होने के साथ शरीर कमजोर है तो वह कुपोषण की श्रेणी में आएगा। बच्चों में कुपोषण की पहचान करते समय हाथ की गुलाई का साइज 11.5 से कम आता है, हाइड 2 या 3 एचडी होने के साथ पैरों में सूजन है तो बच्चा कुपोषित है। बच्चें को भोजन में 20 ग्राम प्रॉटिन मिलना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो