scriptबुरहानपुर के स्ट्रीट वेंडर से मुख्यमंत्री ने पूछा कोरोना काल में आपका काम कैसे चला | The Chief Minister asked the street vendor of Burhanpur, how did your | Patrika News

बुरहानपुर के स्ट्रीट वेंडर से मुख्यमंत्री ने पूछा कोरोना काल में आपका काम कैसे चला

locationबुरहानपुरPublished: Aug 30, 2021 11:23:53 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

हितग्राही ने कहा, स्वनिधि का लाभ मिलने से मुझे मिली मदद- महाजनापेठ के मानिक पवार ने किया सीएम से संवाद

The Chief Minister asked the street vendor of Burhanpur, how did your work during the Corona period

The Chief Minister asked the street vendor of Burhanpur, how did your work during the Corona period

बुरहानपुर. शहरी पथ विक्रेताओं को पीएम स्वनिधि योजना के दूसरे चरण की लोन राशि का रविवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बालाघाट से वन क्लिक के माध्यम से वितरण किया गया। बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के 36 हितग्राहियों को 3 लाख 60 हजार की राशि मिली। मुख्यमंत्री ने योजना का लाभ लेने वाले महाजनापेठ निवासी मानिक पवार से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लाइव संवाद किया।
इंदिरा कॉलोनी स्थित मैदान में पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बालाघाट में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलइडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पथ विक्रेता शासन की योजनाओं का आगे आकर लाभ उठाए साथ ही पथ विक्रेताओं को कोविडवैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। मैदान में लगे पथ विक्रेताओं के कपड़ा एवं साड़ी के ठेलों पर पहुंच कर हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान निगम आयुक्त एसके सिंह, पूर्व महापौर अनिल भोंसले, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, सहायक आयुक्त सलीम खान, सचिन सिटोले, कमलेश पाटीदार मौजूद थे।
सीएम के प्रश्न, हितग्राही के उत्तर
सीएम: मानिक जी आप क्या करते हंै
हितग्राही: मैं साड़ी और कपड़े का व्यवसाय करता हंू
सीएम: कोरोना काल में आपका काम कैसे चला
हितग्राही: कोरोना के दौरान मुझे पीएम स्वनिधि योजना से राशि मिली। जिससे मैंने अपना व्यवसाय शुरू किया।
सीएम: पीएम स्वनिधि योजना का पहली बार लाभ ले रहे है क्या
हितग्राही: मुझे पीएम स्वनिधि योजना दूसरी बार लाभ मिला है
सीएम: आपकी दुकान कैसे चल रही है ?
हितग्राही: मैं फेरी के माध्यम से अपना व्यवसाय चलाता हूं
सीएम: आप इस योजना से प्रसन्न है
हितग्राही: योजना का लाभ मिलने से मैं बहुत प्रसन्न हूं।
बॉक्स
2007 से सीएम का फैन
हितग्राही मानिक पवार ने बताया कि 2007 से मुख्यमंत्री के फैन है, लंबे समय से सपना था कि मुख्यमंत्री ने चर्चा करें आज सपना अब सच हुआ है। 14 साल बाद सीएम से लाइव बात करने पर अच्छा लग रहा है। कपड़ा और साड़ी की दुकान लगाने पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी देखने के लिए पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो