सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें कर सचिवों को कर रहा था ब्लैकमेल, केस दर्ज
बुरहानपुर
Published: April 18, 2022 06:31:38 pm
- एक ही तरह की 73 झूठी शिकायतें की
बुरहानपुर. सीएम हेल्पलाइन को कुछ लोगों ने ब्लैकमेलिंग का धंधा बना लिया। जिले में शिकायतें बंद कराने के नाम पर रुपयों की मांग करने का दूसरा मामला सामने आया। खकनार पुलिस ने दिल्ली के एक युवक पर खकनार जनपद की पंचायत सचिवों को ब्लैकमेल कर शिकायत बंद कराने के नाम पर अवैध वसूली के मामलें में धारा 384 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खकनार टीआइ केपी धुर्वे ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार निवासी बजीरावबाद दिल्ली के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर खकनार जनपद पंचायतों की एक ही तरह की करीब 73 झूठी शिकायतें दर्ज कराई गई थी। ग्राम रगई सचिव रतिलाल पालवी की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 384 का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी का खकनार से कनेक्शन ढूंढने के साथ ही दिल्ली का पता होने पर पुलिस टीम को भेजकर गिरफ्तार किया जाएगा। जांच के बाद ही आगे का खुलासा होगा। संभावना है कि इसके पीछे एक अंतरराज्यीय गिरोह भी हो सकता है।
आरोपी फोन पर ही करता था संपर्क
सीएम हेल्पलाइन पर पंचायत की शिकायत दर्ज कराने के बाद सचिवों से फोन पर ही संपर्क करता था। शिकायत को बंद करने के बदले रुपयों की मांग की जाती थी। अधिकांश शिकायतें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलना, गांव में गंदगी, मनरेगा योजना शामिल है। सचिवों को धमकी देता था कि अगर यह शिकायत एल 4 तक जाएगी तो तुम्हारा नुकसान होगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्लैकमेलिंग के मामले में दो एफआइआर
ब्लैकमेलिंग के मामले में दो एफआइआर जिले में दर्ज हो गई है। इसके पूर्व शिकारपुरा पुलिस ने एक वेंडर को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि खकनार थाने में झूठी शिकायत कर ब्लैकमेलिंग करने का दूसरा मामला है।
- दिल्ली निवासी एक आरोपी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर पंचायतों की झूठी शिकायतें कर शिकायत बंद करने के लिए सचिवों से रुपयों की मांग की जा रही थी। सचिवों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
केपी धुर्वे, टीआइ खकनार
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें