scriptफिर 7 पॉजिटिव निकले, 279 पहुंची संख्या, इन क्षेत्रों के है कोरोना के मरीज | Then 7 positives came out, 279 access numbers, corona patients from t | Patrika News

फिर 7 पॉजिटिव निकले, 279 पहुंची संख्या, इन क्षेत्रों के है कोरोना के मरीज

locationबुरहानपुरPublished: May 24, 2020 09:31:35 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– तीन दिन के लिए बढ़ाया कफ्यूज़् – 58 की रिपोटज़् में कई लोग पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार से संक्रमित

 Then 7 positives came out, 279 access numbers, corona patients from these areas are

Then 7 positives came out, 279 access numbers, corona patients from these areas are

बुरहानपुर. कोरोना का सकज़्ल शहर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। शनिवार को फिर 58 नए केस सामने आने के बाद रविवार की सुबह फिर 7 पॉजिटिव केस सामने आए। अब संख्या 279 तक पहुंच गई है, इसके पहले तक सबसे अधिक 42 की रिपोटज़् सामने आई थी। ताजा रिपोटज़् में कई लोग पहले से कंटेनमेंट क्षेत्र के निकले हैं। और कुछ पहले से पॉजिटिव निकले व्यक्ति के परिवार से है।
इन क्षेत्रों से आए सात नए मामले
आलमगंज मालीवाड़ा में 65 वषीज़्य को कोरोना पॉजिटिव निकला।
डाकवाड़ी में 21 साल की युवती
डाकवाड़ी में 2 साल का युवक
मालीवाड़ा में 21 साल का युवक

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आह्वान
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी से आह्वान किया है कि वे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें, यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है। इस नंबर पर वीडियो कॉलिंग से मिलेगा उपचार
कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इसके आवश्यक बचाव के उपाय के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला स्तरीय टेलीमेडिसीन सेंटर स्थापित किया है। जिसका दूरभाष नंबर 07325-242301 एवं मो 94794.33551 है। जिसका संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। 94794.33551 पर विडियो कालिंग के माध्यम से संबंधित व्यक्ति अपनी बीमारी के संबंध में उपचार एवं परामर्श ले सकता हैं।
सिलमपुरा में 33 साल
राजघाट पर 50 साल
56 साल की महिला बुरहानपुर

कोरोना ने 1 मई से ऐसे पकड़ी रफ्तार
1 मई को 17 पॉजिटिव आए
4 मई को 16 पॉजिटिव आए
7 मई को 9 पॉजिटिव आए
8 मई को 7 पॉजिटिव आए
12 मई को 5 पॉजिटिव आए
13 मई को 35 पॉजिटिव आए
14 मई को 27 पॉजिटिव अए
15 मई को 27 पॉजिटिव आए
18 मई को 42 पॉजिटिव आए
23 मई को 58 पॉजिटिव अए
24 मई को 7 पॉजिटिव आए

कोरोना मीटर
2800 से अधिक सेंपल लिए
279 कुल पॉजिटिव
47 पॉजिटिव से निगेटिव
113 कुल डिस्चाजज़्
156 एक्टीव केस

58 की रिपोटज़् से मिले संक्रमित
नागझिरी-1
सिंधीपुरा-1
रास्तीपुरा- 3
प्रतापपुरा-3
आलमगंज-1
शनवारा-4
बुधवारा-4
तिलक चौराहा-1
शिकारपुरा-1
सिंधीबस्ती-3
लोहारमंडी-1
मालीवाड़ा-1
राजपुरा-1
इतवारा-1
इच्छापुर-1
नया मोहल्ला-1
बुरहानपुर- 2
सिवल-2
जैनाबाद-1
आलमगंज- 3
न्यामतपुरा- 1
रास्तीपुरा-5
आलमगंज-1
बुधवारा-5
पाटीदार कॉलोनी- 1
सिंधीबस्ती-1
बहादरपुर-3
न्यू इंदिरा कॉलोनी-1
दाउदपुरा-1
इतवारा-1
जयस्तंभ-1
सिलमपुरा-1
डाकवाड़ी-2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो