असीरगढ़ किले पर पर्यटकों का प्रवेश शुरू
- तेंदूए देखने के बाद तीन दिनों से बंद था किला
- वन विभाग की सर्चिंग के बाद खोला
बुरहानपुर
Updated: May 14, 2022 05:04:43 pm
बुरहानपुर. ऐतिहासिक असीरगढ़ किले पर पर्यटकों का प्रवेश शुरू हो गया है। तेंदुआ दिखाई देने के बाद पुरातत्व विभाग ने किले पर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। वन अमले द्वारा किले पर सर्चिंग करने के बाद पर्यटकों को किले में प्रवेश दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह के समय पहले पुरातत्व विभाग के कर्मचारी किले में सर्चिंग करेंगे।
तीन दिन पहले असीरगढ़ किले से लगी परकोटे की दीवार पर तेंदुआ दौड़ते हुए दिखाई दिया था। पर्यटकों मे घटराहट मचने के साथ ही एक पर्यटक ने मोबाइल से वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुरातत्व विभाग सहित वन विभाग में हड़कंप मच या था। नेपानगर वन परिक्षेत्र के वन अमले द्वारा दो दिनों तक किले पर पहुंचकर लगातार सर्चिंग की गई।तेंदूए का मूवमेंट नहीं मिलने पर अब किले को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण जिला अधिकारी विपुल विश्राम ने कहा कि तीन दिनों तक किले पर प्रवेश बंद करने के बाद शुक्रवार से पर्यटकों का प्रवेश किले पर शुरू कर दिया गया है।
किला पर दिखाई देते है वन्य प्राणी
सतपुड़ा की पहाड़ी पर घना जंगल होने के साथ ही असीरगढ़ किला जंगल से लगा हुआ है। गर्मी के समय पानी एवं भोजन की तलाश में वन्य प्राणियों पहुंचते है। सुबह के समय पर्यटकों को तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन विभाग मूवमेंट की तलाश कर रहा है, लेकिन जंगल घना होने से पदमार्ग के निशान भी नहीं मिल रहे है।धूलकोट, असीर, नेपानगर सहित अन्य बीट के वन अफसर, कर्मचारी वन्य प्राणियों के मूवमेंट का पता लगा रहे है।

Tourist entry begins at Asirgarh Fort
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
