scriptnew rules will run trains – नए नियमों के साथ 1 जून से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें, 10 ट्रेनों का बुरहानपुर में होगा ठहराव | trains will run June 1, 10 trains will stopage in Burhanpur | Patrika News

new rules will run trains – नए नियमों के साथ 1 जून से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें, 10 ट्रेनों का बुरहानपुर में होगा ठहराव

locationबुरहानपुरPublished: May 31, 2020 12:44:58 am

Submitted by:

tarunendra chauhan

स्क्रीनिंग करने के बाद यात्री को मिलेगा स्टेशन में प्रवेश, तैयारियां शुरूयात्रियों के लिए भुसावल मंडल ने जारी किए नए नियम

Preparation

रेलवे टिकट काउंटर के पास बनाए गए गोले।

बुरहानपुर. कोरोना संकट के चलते बंद ट्रेने 1 जून से पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी। यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए भुसावल रेलवे मंडल ने नई गाइड लाइन जारी की है। यात्रा शुरू करने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। जिन यात्रियों के टिकट कंफर्म होंगे उन्ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में प्रवेश देकर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनों का ठहराव होगा।

देशभर में लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से ट्रेन यातायात बंद होने के बाद अब 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा को शुरू किया जा रहा है। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनों का स्टॉपेज होने के चलते यहां पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। स्टेशन पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए टिकट कांउटर से लेकर यात्री प्रतिक्षालय में भी बदलाव किया गया है। रिजर्वेशन टिकट और सामान्य टिकट काउंटर के सामने एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए हैं। भुसावल मंडल की नई गाइड लाइन के अनुसार ट्रेनों में यात्रा करने से पहले रेलवे स्टेशन पर 90 मिनट पहले पहुंचना होगा। सफर करने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्टेशन पर जारी नहीं होंगे प्लेटफॉर्म टिकट
सोमवार से शुरू हो रही ट्रेनों की आवाजाही के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं करेगा। स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कंफर्म टिकट वाले यात्री को ही रेलवे टीसी और कर्मचारी प्लेटफॉर्म पर प्रवेश देंगे। नए नियमों के अनुसार यात्रा के दौरान ट्रेनों के एसी कोच में परदे नहीं होंगे। यात्रियों को मिलने वाले बेडरोल भी नहीं दिए जाएंगे। प्लेटफॉर्म के साथ ही ट्रेनों में सफर के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्टेशन पर भी खाद्य सामग्री के स्टॉल खुलेंगे। यात्रा के दौरान कम से कम सामान के साथ यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है।

बुरहानपुर स्टेशन पर इन टे्रनों का होगा ठहराव

गाड़ी नंबर – ट्रेन का नाम

– 02617/02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस
– 01016 /01015 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
– 01093/01094 मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
– 09045/09046 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस
– 02715/02716 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस
– 0106 1/01062 एलटीटी-दरभंगा पवन एक्सप्रेस
– 056 45/05646 एलटीटी-गोवाहाटी एक्सप्रेस
– 01071/01072 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस
– 02149/02150 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस
– 03201/03202 पटना-एलटीटी जनता एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो