scriptयुवाओं में वैक्सीन का उत्साह, एक दिन में 100 का लक्ष्य पूरा | Vaccine enthusiasm among youth, target of 100 in a day | Patrika News

युवाओं में वैक्सीन का उत्साह, एक दिन में 100 का लक्ष्य पूरा

locationबुरहानपुरPublished: May 06, 2021 11:04:40 am

Submitted by:

ranjeet pardeshi

– एक सेंटर 18 प्लस बाकी 16 सेंटर 45 प्लस वालों के लिए बने- वैक्सीन अभियान

 Vaccine enthusiasm among youth, target of 100 in a day

Vaccine enthusiasm among youth, target of 100 in a day

बुरहानपुर. जानलेवा रूप धारण कर चुका कोरोना से बचने के लिए हर कोई वैक्सीन लगवाना चाहता है। लेकिन जब बुधवार से 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन अभियान शुरू हुआ तो युवाओं में इसका उत्साह दोगुना देखने को मिला। शाम तक ही 100 का लक्ष्य पूरा हो गया। टीके लिए युवाओं की लंबी लाइन देखी गई।
शासकीय कन्या स्कूल में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का सेंटर बनाया गया था। यहां टीका लगाने के लिए युवाओं की कतार रही। हर कोई टीका लगाकर कोरोना से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रखना चाहता था। यहां कोई पति के साथ तो को भाई के साथ टीका लगाने पहुंचे। सभी ने ऑनलाइन टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन करवाया था।
पहले दिन 100 को लगा टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वायबी शास्त्री ने बताया कि बुधवार को पहले दिन 100 ने वैक्सीन लगाई गई। आने वाले दिनों में संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल एक ही सेंटर आयोजित किया जा रहा हैं। जबकि 16 सेंटर अलग है, जहां 45 प्लस वालों को वैक्सीन लग रही है।
पहला टीका लगा अर्पण को
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बुधवार को शुरू हुए टीकाकरण शिविर में पहला टीका बैंक कॉलोनी निवासी अर्पण तारकस को लगा। अर्पण ने बताया कि यह पहला डोज था। लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार था। टीका लगाकर उसे अच्छा लग रहा हैं। जानलेवा कोरोना से बचना हैं इसलिए टीका तो लगाना ही था।
बीयू0619 : अर्पण तारकस।

15 तक 100 का लक्ष्य
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 मई तक शासकीय कन्या स्कूल में 18 प्लस वालों का टीकाकरण चलेगा। यहां प्रतिदिन 100 का लक्ष्य ही रखा गया है। स्लॉट के हिसाब से विभाग का कोटा पूरा हो गया फिलहाल 45 प्लस वालों पर सरकार का ज्यादा फोकस है। लेकिन 15 मई के बाद 18 प्लस वालों के लिए सेंटर बढ़ सकते हैं।

अभी एक लाख तक भी नहीं पहुंचे
91226 कुल वैक्सीनेटेड
39841 वैक्सीन 45 प्लस को
38937 वैक्सीन 60 प्लस को
4956 वैक्सीन फ्रंट लाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो