scriptcorona virus – यहां गांव की सुरक्षा के लिए ग्रामीण खुद बने पहरेदार, सीमा की सील, बाहर से आने वालों की विभाग को दे रहे जानकारी | villagers themselves became guards after sealing village boundary | Patrika News

corona virus – यहां गांव की सुरक्षा के लिए ग्रामीण खुद बने पहरेदार, सीमा की सील, बाहर से आने वालों की विभाग को दे रहे जानकारी

locationबुरहानपुरPublished: Mar 31, 2020 07:19:09 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

गांव बना मिसाल, शहर में भी लोगों में आई जागरुकताबाहर से आने वालों की स्वास्थ्य विभाग को दे रहे गुप्त जानकारीशहर में भी हर दिन 20 गोपनीय सूचनाएं पहुंच रहीं विभाग तक

protect village

निगरानी करते गांव के युवा।

बुरहानपुर. कोरोना की महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन करने के बाद जब इस भयावह बीमारी के बारे में पता चला तो अब लोगों में खासी जागरुकता आ गई। शहर में भी बाहरी व्यक्ति दिखने पर या कोई बीमारी नजर आने पर हर दिन गोपनीय सूचनाएं स्वास्थ्य विभाग तक पहुंच रही हैं। खकनार तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूर दातपहाड़ी गांव तो मिसाल बन गया, यहां ग्रामीणों ने सीमा सील कर दी, और खुद निगरानी के लिए डट गए, ताकि न कोई अंदर आए और न बाहर जाए। इसी तरह शहर में भी लोगों में खासी जागरुकता देखने को मिल रही है। कोई भी व्यक्ति बाहर का दिखने पर स्वास्थ्य विभाग को लगातार गुप्त सूचना दी जा रही है, ताकि गांव में किसी भी तरह से यह बीमारी नहीं फैल पाए।

गांव में ऐसे कर रहे निगरानी
दातपहाड़ी पंचायत में सरपंच व ग्रामीणों ने पूरे गांव की नाकाबंदी कर दी है। किसी भी बाहरी व्यक्ति या दूसरे राज्य से आने-जाने वालों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी। ग्राम के सहायक रोजगार रफीक मंसूरी ने बताया कि हमारी टीम जिसमें एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी, सहायिका भी ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी जानकारी व इस महामारी को रोकने के उपाय बता कर समझाइश दे रही हैं। जैसे घर से बाहर न निकलें, मुंह पर मास्क या कपड़ा लगा कर रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं, छींकते व खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखें। नाके पर श्रीराम सोलंकी, प्रकाश मोरे, सुनील जामबेकर, दिनेश मावस्कर, रेवाराम सोलंकी, प्रेम जामबेकर यहां ड्यूटी दे रहे हैं। जरूरत पडऩे पर यदि किसी भी ग्रामीण को किसी अतिआवश्यक काम से बाहर जाना हो तो नाके पर लोगों के द्वारा इसकी जानकारी व जाने-आने का समय भी लिखा जा रहा है।

लोगों में भय, कहीं बीमारी न फैल जाए
स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रक रवींद्रसिंह राजपूत ने बताया कि लोगों में बहुत जागरुकता आई है। शहर में कोई बाहरी व्यक्ति दिखने पर या रिश्तेदारी में भी या आस-पड़ोस में बीमार हो जाए या ज्यादा खांसी भी हो रही हैं, तो उसकी गोपनीय सूचना हर दिन 20 के करीब आ रही हैं। इसके लिए 4 मेबाइल टीम बनाई है, इसमें डॉक्टर, एएनएम व स्टाफ नर्स रहती हंै, जो मरीजों का इलाज करते हैं।

ट्रक में आ रहे थे मजदूर, पुलिस को मिली खबर
मजदूरों से भरा ट्रक महाराष्ट्र से आने की खबर शहर में लगी तो लोगों ने पुलिस को इसकी खबर कर दी। सिंधीबस्ती चौराहे पर ट्रक को रोका गया, पुलिस ने इनसे सभी जानकारी लेने के बाद सभी को आगे की ओर रवाना किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो