scriptआपसी रंजिश में पुलिसवालों ने कर दी युवक की पिटाई, हॉस्पिटल में हुआ भर्ती | Young man beaten by police in Burhanpur | Patrika News

आपसी रंजिश में पुलिसवालों ने कर दी युवक की पिटाई, हॉस्पिटल में हुआ भर्ती

locationबुरहानपुरPublished: Oct 01, 2015 12:28:00 am

दो पुलिस जवानों की रुपए मांगने की शिकायत एसपी से कर दी थी। इसका बदला उन्होंने तीन माह बाद निकाला।

man beaten

man beaten

बुरहानपुर। दो पुलिस जवानों की रुपए मांगने की शिकायत एसपी से कर दी थी। इसका बदला उन्होंने तीन माह बाद निकाला। एक युवक को भेजकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी, बाद में जवान आए और कहा क्यों लड़ रहे हो और मुझे पीटना शुरू कर दिया। यह कहना है अस्पताल में भर्ती 22 वर्षीय निलेश रमेश आमोदे का।

आमोदे ने कहा कि लालबाग थाने में पदस्थ आरक्षक गजानंद महाजन और श्रीराम चौबे ने तीन माह पहले मेरे दोस्त हर्षल खत्री का विवाद एक युवक से होने के बाद इसमें समझौता हो गया था। जहां दोनों पुलिसकर्मियों सिंधीबस्ती चौराहे पर मेरे चायनीस ठेले पर आए और मामला सुलझाने के रुपए मांगने लगे।

पास खड़े मेरे दोस्त अजय राज भारती ने 100 रुपए दिए थे। उसी दिन रात 12 बजे एसपी साहब के बंगले पर पहुंचा था। लेकिन यहां बाहर खड़े गार्डने सुबह आने की बात कही थी। जब यह बात दोनों पुलिसकर्मियों को पता चली तो रात में ही वे मेरे घर आए और माफी मांगी।बस इसी बात की टीस दोनों के मन में थी। इसका बदला तीन माह बाद निकाला।

ऐसे की पिटाई

आमोदे ने बताया कि रात 11 बजे वह अपने दोस्त रवि सालुंके के साथ खड़ा था। जहां एक युवक आया उसने मुझे थप्पड़ लगाना शुरू कर दिए। बाद में दोनों पुलिसकर्मीआए और क्यों लड़ रहे हो कहकर मुझे पीटना शुरू कर दिया। जबकि भेजा गया युवक यहां से भाग निकला था।आमोदे ने घर पहुंचकर अपने दोस्तों को साथ लेकर लालबाग थाने पहुंचा।जहां से जिला अस्पताल में आमोदे को रात 2 बजे भर्तीकिया है।

– दो युवकों के बीच विवाद चल रहा था।हम समझाने गए तो दोनों मौके से भाग निकले। आमोदे रास्ते में बाइक से गिर पड़ा। इसलिए उसे चोट आई है।
– गजानंद महाजन, आरक्षक लालबाग थाना

– आमोदे गलत आरोप लगा रहा है।वह बाइक से गिरने से घायल हुआ है। हम उसके पास पहुंचे भी लेकिन उसने कहा कि मामला हमारा सुलझ गया कुछनहीं हुआ है।
– श्रीराम चौरे, आरक्षक लालबाग थाना

– युवक ने बयान दिए थे कि मुझे पुलिसकर्मियों ने पीटा है।लेकिन जब गवाह पेश किए तो उसने बयान बदल दिए। बाइक से गिरने की बात कही है।
– शिवकांत दुबे, टीआईलालबाग थाना

(फोटो- युवक के बयान लेती पुलिस।)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो