scriptनिवेश के लिए 60% से ज्यादा युवाओं की पसंद बनी ‘एनपीएस’ | 60% Youth Corporate employees like to invest in NPS | Patrika News

निवेश के लिए 60% से ज्यादा युवाओं की पसंद बनी ‘एनपीएस’

Published: Sep 06, 2016 10:47:00 am

26 से 35 साल के 63.12 फीसदी कॉर्पोरेट कर्मचारियों ने किया एनपीएस में इन्वेस्टमेंट…

NPS

NPS

नई दिल्ली. नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) देश के युवाओं के बीच भी खूब लोकप्रिय होता जा रही है। वे भी इसे पसंदीदा रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट विकल्प के रूप में ले रहे हैं। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने कहा है कि 26 से 35 साल के बीच की उम्र के 63.12 फीसदी कॉर्पोरेट कर्मचारियों ने जुलाई 2016 में एनपीएस का चयन किया, जबकि जून 2016 में यह 46.38 फीसदी था। 

लॉन्ग टर्म फाइनेंस प्लानिंग के प्रति बढ़ी जागरूकता
63.12 फीसदी बड़ा आंकड़ा तो है ही, सबसे चौंकाने वाली बात युवाओं के बीच एनपीएस के प्रति बढ़ता क्रेज है। इससे यह भी साफ है कि युवाओं में लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल प्लानिंग के प्रति जागरुकता बढ़ रही है। आम लोगों के लिए एनपीएस जहां स्वैच्छिक है, वहीं सरकारी कर्मचारियों की सैलरी से आवश्यक रूप से इसे काटा जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो