उद्योग जगत

NASA के लिए काम करने वाली इस बड़ी कंपनी में होगी छंटनी, 600 लोगों की जा सकती है नौकरी

अमरीकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अपनी दो बेहद महंगी परियोजनाओं की वजह से अपने 6,000 कर्मचारियों में से 10 फीसदी संख्याबल की छंटनी करने जा रहा है।

Jan 12, 2019 / 04:49 pm

Dimple Alawadhi

NASA में काम करने वाली इस बड़ी कंपनी में होगी छंटनी, 600 लोगों की जा सकती है नौकरी

नई दिल्ली। अमरीकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) अपनी दो बेहद महंगी परियोजनाओं की वजह से अपने 6,000 कर्मचारियों में से 10 फीसदी संख्याबल की छंटनी करने जा रहा है। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘हमारे ग्राहकों तक सेवाओं की आपूर्ति, इंटरप्लेनेटरी स्पेसक्राफ्ट तैयार करने और वैश्विक अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट को विकसित करने में सफल होने के लिए स्पेसएक्स को कार्यबल में कमी करनी होगी।’


बयान में कहा गया, ‘इनमें से यदि किसी एक काम को भी अलग किया गया है तो अन्य संगठन दिवालिया हो जाएंगे। इसलिए हम अपनी टीम के कुछ प्रतिभाशाली और मेहनती सदस्यों को अलग करना पड़ रहा है।’


बयान के अनुसार, ‘हम कर्मचारियों की स्पेसएक्स मिशन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और अन्य सभी चीजों के लिए आभारी हैं। यह कार्रवाई केवल आगे आने वाली असाधारण कठिन चुनौतियों के कारण की गई है अन्यथा इसकी जरूरत नहीं होती।’ नासा के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक सामानों की आपूर्ति करने वाली स्पेसएक्स अंतरिक्ष क्षेत्र की तेजी से बढ़ती कंपनी है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Industry / NASA के लिए काम करने वाली इस बड़ी कंपनी में होगी छंटनी, 600 लोगों की जा सकती है नौकरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.