scriptकेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बैंक खाता खोलने और 50 हजार या उससे अधिक के लेन-देन के लिए आधार जरूरी | Aadhaar card mandatory for opening bank account | Patrika News

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बैंक खाता खोलने और 50 हजार या उससे अधिक के लेन-देन के लिए आधार जरूरी

Published: Jun 16, 2017 07:38:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर शुक्रवार को अहम घोषणा की है। अब बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा 50 हजार रुपए या इससे अधिक की लेन-देन के लिए भी आधार नंबर देना जरूरी होगा।

aadhaar

aadhaar

 केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर शुक्रवार को अहम घोषणा की है। अब बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है।

 इसके अलावा 50 हजार रुपए या इससे अधिक की लेन-देन के लिए भी आधार नंबर देना जरूरी होगा। सभी वर्तमान बैंक खाताधारकों को 30 दिसंबर तक आधार नंबर जमा करने को कहा गया है, अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खाते अवैध हो जाएंगे।
कार खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही जबर्दस्त छूट और मुफ्त इंश्योरेंस


गौरतबल है कि हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने स्पष्ट कर दिया था कि 1 जुलाई से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार कार्ड नंबर जरूरी होगा। इसके अलावा नया पैन हासिल करने के लिए भी इसकी जरूरत होगी। 
नकली नोटों में इजाफा, इस साल में सबसे ज्यादा रही संख्या


आयकर विभाग की नीति-निर्धारक संस्था ने बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले में सिर्फ उन लोगों को ही ‘आंशिक राहत’ दी गई है, जिनके पास आधार कार्ड या फिर पंजीकरण आईडी नहीं है। 
ममता ने किया विरोध

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधार कार्ड नंबर अनिवार्य करने संबंधित केन्द्र सरकार के फैसले का विरोध किया। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से गरीब लोग परेशान होंगे। 
आधार नंबर गोपनीयता को ले कर बहुत ही गंभीर मुद्दा है। सभी लोगों के आधार नंबर मिलने तक सरकार को इसे अनिवार्य नहीं करना चाहिए। इससे पहले भी ममता बनर्जी ने मनरेगा योजना के तहत भुगतान करने के लिए आधार नंबर अनिवार्य किए जाने का विरोध किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो