scriptAdani Group to hold fixed-income road shows in London, Dubai, US | निवेशकों को रिझाने की कोशिश, सिंगापुर और हांगकांग के बाद लंदन, दुबई और US में रोड शो करेगा Adani Group | Patrika News

निवेशकों को रिझाने की कोशिश, सिंगापुर और हांगकांग के बाद लंदन, दुबई और US में रोड शो करेगा Adani Group

locationनई दिल्लीPublished: Mar 03, 2023 05:51:52 pm

सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब Adani Group लंदन, दुबई और US में रोड शो करेगा। सिंगापुर-हांगकांग का रोड शो सुपरहिट है, जिसके बाद Adani Group के सभी शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस रोड शो को लेकर कंपनी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

adani-group-to-hold-fixed-income-road-shows-in-london-dubai-us.png
Adani Group to hold fixed-income road shows in London, Dubai, US

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मुश्किलों में आने के बाद Adani Group लगातार निवेशकों का भरोषा जीतने का काम कर रहा है। 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच Adani Group ने सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो किया, जिसका सीधा असर Adani Group के शेयर्स में देखने को मिला। शेयर मार्केट में लिस्टेड 10 कंपनियों के शेयर में पिछले 3 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बदौलत Adani Group के मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके साथ ही निवेशकों को भी फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.