scriptमैगी के बाद मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल  | After Maggie Macaroni pasta sample fail | Patrika News

मैगी के बाद मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल 

Published: Nov 27, 2015 10:09:00 am

Submitted by:

Jyoti Kumar

नेस्ले कंपनी की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है, प्रतिबन्ध के छह माह बाद मैगी के बाजार में फिर से आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मऊ में नेस्ले के मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल हो गया है। 

नेस्ले कंपनी की मुसीबते कम होने का नाम नहीं ले रही है, प्रतिबन्ध के छह माह बाद मैगी के बाजार में फिर से आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मऊ में नेस्ले के मैकरोनी पास्ता का नमूना भी फेल हो गया है। 

मैकरोनी पास्ता में मानक से लेड की मात्रा अधिक पाई गई है जिसे जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ को भेज दिया है। 

मैगी की ही तरह मैकरोनी पास्ता में भी मानक से ज्यादा लेड की मात्रा पाई गई है और नमूने फेल हो गए है। पूरे देश में मैगी को लेकर चले अभियान के बाद उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि उसमें लेड की मात्रा मानक से ज्यादा थी और अब उसी राह पर मैकरोनी पास्ता भी है। 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने पास्ता के नमूने यहां से 10 जून को लिए थे। नमूने जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गए। 

Maggie Noodles

जांच रिपोर्ट पिछले दो सितम्बर को मिली जिसमे नमूने फेल पाए गए। मऊ के खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग ने नेस्ले कंपनी को इस बाबत अवगत कराते हुए एक पत्र भेजा और जांच के विरुद्ध अपील करने के लिए एक माह का समय भी दिया लेकिन नेस्ले इंडिया ने नोटिस को वापस भेज दिया। 

Nestle

अब खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग ने कार्रवाई के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ को $फाइल भेज दी है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी अरङ्क्षवद यादव ने कहा कि मैकरोनी पास्ता में मानक के अनुसार 2.5 पीपीएम लेड की मात्रा होनी चाहिए लेकिन जांच में 6 पीपीएम पाई गई है जो मानक से कही ज्यादा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो