scriptएयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में 1564 रुपए की कमी, सस्ता होगा हवाई सफर | Air turbine fuel prices reduced by Rs 1564, air travel will be cheaper | Patrika News

एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में 1564 रुपए की कमी, सस्ता होगा हवाई सफर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2022 11:24:50 am

Air travel: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई जहाज में यूज होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत में 1564 रुपए की कमी की है। यह कमी आज से ही लागू कर दी गई है, जिसके बाद दिल्ली में एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत 1,23,039.71 रुपए से घटकर 1,21,475.74 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
 

Air turbine fuel prices reduced by Rs 1564, air travel will be cheaper

Air turbine fuel prices reduced by Rs 1564, air travel will be cheaper

Air travel: अगर आप हवाई यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हवाई जहाज में यूज होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी 1 जून से 1564 रुपए की कमी की है। इसके बाद जल्द ही हवाई सफर भी सस्ता होने की उम्मीद है। इस कमी के बाद दिल्ली में एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत 1.24 लाख रुपए से घटकर 1.22 लाख रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
इससे पहले 16 मई 2022 को एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत में 6,188 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ौतरी की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत 1.24 लाख रुपए प्रति किलोलीटर पहुंच गई थी। वहीं आज एयर टर्बाइन फ्यूल के साथ कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है, जिसमें इस सिलेंडर के दाम में 135 रुपए की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है।

कितनी बार इसकी कीमतों में होता है बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने में दो बार एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमते तय करते हैं, जिसमें हर महीने की 1 व 16 तारीख को इसके रेट तय किए जाते हैं। इस बदलाव में इसकी कीमतों में बढ़ौतरी या कटौती को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तय करती हैं।

इस साल 46,938 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़ चुके हैं दाम

1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक जेट फ्यूल की कीमतों में 61.7% की बढ़ौतरी हो चुकी है। 1 जनवरी को जेट फ्यूल की कीमत 76,062 रुपए प्रति किलोलीटर थी जो 16 मई हुई बढ़ौतरी के बाद 1.24 लाख रुपए हो गई थी। हालांकि आज इसके दाम में हुई कमी के बाद यह 1.22 लाख रुपए प्रति किलोलीटर पहुंच गई है। आपको बता दें कि 1 जनवरी से 16 मई के बीच इसके दामों में लगभग 46,938 रुपए की बढ़ौतरी हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो