कारोबार

AirAsia लेकर आया 30 लाख टिकटों पर भारी डिस्काउंट

मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है

Mar 24, 2015 / 12:09 am

भूप सिंह

AirAsia

नई दिल्ली। किसी एयरलाइंस की सबसे बड़ी रियायती टिकट योजना के तहत मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया ने भारत सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए 30 लाख रियायती टिकटों की पेशकश की है।

एयरलाइन ने सोमवार एक बयान में यह जानकारी दी। इस पेशकश के तहत एयरएशिया ने विशाखापट्टनम से क्वालालम्पुर के लिए 3,399 रूपए किराए की पेशकश की है। वहीं कोच्चि-क्वालालम्पुर के लिए 3,699 रूपए के किराए की पेशकश की है।

सात दिन की बिग सेल पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग सोमवार शुरू हो गई। इस पेशकश के तहत 1 सितंबर से अगले साल 31 मई के बीच यात्रा की जा सकेगी। इसके तहत सबसे उंचा किराया कोलकाता और बेंगलुर से क्वालालम्पुर के लिए यात्रा का होगा। इन दोनों मार्गो के लिए टिकट दर 6,999 रूपए होगी। त्रिची और हैदराबाद से यात्रा के लिए टिकट दर 4,699 रूपए होगी।

Home / Business / AirAsia लेकर आया 30 लाख टिकटों पर भारी डिस्काउंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.