scriptरिलायंस जियो फोन के आते ही एयरटेल, आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट | Airtel, Idea, RCom fall as RIL unveils JioPhone | Patrika News

रिलायंस जियो फोन के आते ही एयरटेल, आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट

Published: Jul 21, 2017 05:32:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) द्वारा शुक्रवार को जियोफोन ‘इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ के लांच करने के बाद दूरसंचार प्रदाता भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) द्वारा शुक्रवार को जियोफोन ‘इंटेलीजेंट स्मार्टफोन’ के लांच करने के बाद दूरसंचार प्रदाता भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई।दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयरों में दोपहर 1.15 बजे करीब 3.22 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर 406.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी प्रकार से आइडिया सेलुलर के शेयर में 6.69 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 88.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Reliance AGM 2017: फ्री में मिलेगा जियो का 4G फीचर फोन, सिक्योरिटी के लिए देने होंगे 1500 रुपए

वहीं, आरआईएल के शेयरों में 2.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई और ये 1,570 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। आरआईएल की 40वीं आमसभा में शुक्रवार को जियो फोन लांच किया गया, जो 15 अगस्त से बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।
Reliance AGM: मुफ्त फीचर फोन ही नहीं शानदार Jio केबल टीवी भी हुई लॉन्च

नेशनल स्टॉक एक्सजेंच के निफ्टी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में मुनाफा वसूली के कारण गिरावट देखी गई। निफ्टी 21.20 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 9,852.10 अंकों पर तथा सेंसेक्स 49.62 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 31,854.78 अंकों पर कारोबार कर रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो