scriptAngel Broking shares के आईपीओ में निवेश करने वालों को हुआ भारी नुकसान, इश्यू प्राइस से 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट | Angel Broking shares incur huge losses for investors investing in IPO | Patrika News

Angel Broking shares के आईपीओ में निवेश करने वालों को हुआ भारी नुकसान, इश्यू प्राइस से 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 05, 2020 06:44:57 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

Angel Broking shares लिस्ट में आई गिरावट
Angel Broking shares के आईपीओ में निवेश करने वालों को करीब 10.13 फीसदी का हुआ नुकसान

Angel Broking shares

Angel Broking shares

नई दिल्‍ली। एंजेल ब्रोकिंग के शेयर (Angel Broking shares) बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए आज का दिन बड़ा मनहूस रहा। क्योंकि शेयर बाजार में शुरुआत ही काफी कमजोर रही। और इसका शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है। आज इसके आईपीओ (angel broking ipo) में पैसा लगाने वालों को फायदे की जगह नुकसान झेलना पड़ा है, एंजेल ब्रोकिंग का इश्यू प्राइस 306 रुपये प्रति उछाल पर था, लेकिन शेयर बाजार में वह 275 रुपये पर लिस्ट हुआ है। यानी एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ में निवेश करने वालों को करीब 10.13 फीसदी का नुकसान झेलना पड़ा है।

10 फीसदी आई गिरावट के बाद से एंजल ब्रोकिंग के शेयरों की कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होने के बाद यह 10 प्रतिशत नीचे गिरकर रह गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में एंजल ब्रोकिंग का शेयर लिस्ट होने पर 10.13 प्रतिशत गिरकर 275 रुपए और इसके बाद 16.14 प्रतिशत गिरकर 256.60 रुपए तक नीचे चला गया।

देश की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियों में से एक एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ 22 सितंबर को खुला था और 24 सितंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 600 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें से 50 फीसदी ओएफएस के जरिये जुटाए गए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सोमवार दोपहर एंजेल ब्रोकिंग का शेयर 1.09 फीसद या 3 रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 277 पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर यह 1.27 फीसदी या 3.50 रुपये की बढ़त के साथ 278.50 पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो