scriptलॉन्च हुई पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बस | Ashok Leyland launches first 'Made in India' Electric Bus | Patrika News

लॉन्च हुई पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बस

Published: Oct 18, 2016 01:07:00 pm

जीरो कार्बन उत्सर्जन वाली इस बस की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में ही हुई है…

First electric bus

First electric bus

नई दिल्ली. हिंदुजा ग्रुप के फ्लैगशिप कंपनी अशोक लीलैंड ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सर्किट बस लॉन्च की है। इसकी डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह से भारत में ही हुई है। भारतीय सड़कों और लोडिंग कंडिशन्स के हिसाब से तैयार यह व्हीकल पूरी तरह से जीरो उत्सर्जन वाला है। 


फ्यूल इंपोर्ट बिल कम करने में मिलेगी मदद

यह भारत सरकार के ईंधन आयात के आठ लाख करोड़ के बिल को कम करने में मदद करेगी। इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी। यह बस नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान के जरिए तैयार की गई है, जिसका मकसद 2020 तक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स का आंकड़ा बढ़ाकर 20 फीसदी तक करने का है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो