scriptचेक इनकैश कराने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं, एटीएम भी देगा ये खास सुविधा | ATM will provide facility to encash cheques | Patrika News
फाइनेंस

चेक इनकैश कराने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं, एटीएम भी देगा ये खास सुविधा

दिग्गज कंपनी एनसीआर कॉर्पोरेशन ने भारत में एक ऐसा एटीएम तैयार किया है जो आपको चेक इनकैश कराने की सुविधा देगा।

Nov 28, 2018 / 10:43 am

manish ranjan

ATM

चेक इनकाश कराने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं, एटीएम भी देगा ये खास सुविधा

नई दिल्ली। अब तक आपको चेक इनकैश कराने के लिए बैंक जाकर लंबी लाइनों मे लगना पड़ता था। लेकिन अब जल्द एक ऐसा एटीएम आने जा रहा है जो अपने आप में एक ब्रांच होगा। दिग्गज कंपनी एनसीआर कॉर्पोरेशन ने भारत में एक ऐसा एटीएम तैयार किया है जो आपको चेक इनकैश कराने की सुविधा देगा।
एटीएम से चेक इनकैश कराने की प्रक्रिया

– एटीएम के लाइव टेलर से कनेक्ट होकर आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना होगा

– भाषा का चयन करते ही आप बैंक कर्मचारी से जुड़ जाएंगे जिसके बाद एटीएम का पूरा कंट्रोल बैंक कर्मचारी के पास होगा, जो आपको आगे की प्रक्रिया समझाएगा
– बैंक कर्मचारी द्वारा बताए गए तरीके से चेक डालने के बाद आपसे ऑथेंटिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा जिसे एटीएम में ही स्कैन किया जा सकेगा

– इसके बाद एटीएम की स्क्रीन पर आपको अपने हस्ताक्षर करने होंगे, हस्ताक्षर करने के एक मिनट के अंदर वेरिफिकेशन होगी और आपका कैश आपके हाथें में आ जाएगा
आउटस्टेशन चेक भी होगा इनकैश

दो निजी बैंको ने इस एटीएम को मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और बैंग्लुरू में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया है। इस एटीएम की एक खास बात ये भी है कि इसके जरिए आप लोकल चेक के साथ-साथ आउटस्टेशन चेक भी इनकैश करा सकते हैं और इस सुविधा का लाभ आप हर समय उठा सकते हैं, 24 घंटे सातों दिन। इसके अलावा आप बिना एटीएम कार्ड के आधार नम्बर के जरिए भी कैश निकाल सकेंगे।
बिना एटीएम कार्ड के भी निकाल सकेंगे कैश

इस एटीएम के जरिए आप बिना एटीएम कार्ड के आधार नम्बर के जरिए भी कैश निकाल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आधार नंबर डालने के बाद बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसके अतिरिक्त इस एटीएम के जरिए कैश डिपॉजिट और केवायसी अपडेट भी हो जाएगा।

Home / Business / Finance / चेक इनकैश कराने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं, एटीएम भी देगा ये खास सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो