scriptAtum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है धमाल, महज 7 रुपए के खर्च में कीजिए 100 किलोमीटर की सफर | Atum 1.0 electric bike: delivery starts, runs 100 km for 7 rupees | Patrika News

Atum 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक मचा रही है धमाल, महज 7 रुपए के खर्च में कीजिए 100 किलोमीटर की सफर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 10:20:04 am

-आम आदमी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच तलाश रहा है इसका विकल्प।-Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने लॉन्च की अपनी नई न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0।-Atum 1.0 बाइक से आप सिर्फ 7 रुपए के खर्चे में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं।-कंपनी का दावा है कि बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत दोनों से Atum 1.0 बड़ी राहत दिलाएगी।
 

auto.png

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतें दिन ब दिन आसमान छूती जा रही हैं। बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी की जिंदगी मुहाल हो रही है। लगातार जेब पर बढ़ते बोझ की वजह से अब आम आदमी पेट्रोल-डीजल का विकल्प तलाश रहा है। ऐसे वक्त में Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक से आप सिर्फ 7 रुपए के खर्चे में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं।

 

auto-1.png

Atum 1.0 की धूम
हैदराबाद की व्हीकल स्टार्ट-अप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने Atum 1.0 को बनाया है। कंपनी का दावा है कि बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत दोनों से Atum 1.0 बड़ी राहत दिलाएगी।

 

auto-2.png

किफायती है Atum 1.0 का सफर
कंपनी का दावा हैं Atum 1.0 बाइक की बैटरी महज 4-5 घंटे में फूल चार्ज हो जाती है और एक बार फूल चार्ज पर कम से कम 100 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। फुल चार्ज होने से महज 7-8 रुपए का खर्चा आता है। इतना ही नहीं कंपनी बैटरी की दो साल की गारंटी भी दे रही है।

 

auto-4.png

ऐसे बुक कराए Atum 1.0 बाइक
Atum 1.0 को कंपनी के आधिकारिक पोर्टल atumobile.co के जरिए बुक किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद से अब तक 400 से ज्यादा बुकिंग भी हो चुकी हैं। कंपनी का दावा है कि अब डिलीवरी का काम भी शुरू हो गया है।

Atum 1.0 की कीमत और फीचर्स
इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 का बेस प्राइस 50,000 रुपए रखा गया है। इसे पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इस बाइक की गति को बेहद कम रखा गया है। Atum 1.0 में आरामदायक सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ एलईडी हेडलाइट, इंडीकेटर्स और टेल लाइट भी दी गई है।

 

auto-3.png

ई बाइक RV400 से है मुकाबला
Atum 1.0 का मुकाबला Revolt की RV400 बाइक से माना जा रहा है। RV400 पूरी तरह स्मार्ट बाइक है और आपके फोन से कनेक्ट रहती है। नजदीकी स्वैप स्टेशन का पता भी ये बाइक दिखाती है जहां से आप बैटरी बदल सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो