scriptAverage housing prices up 7% across top eight cities in 2022, Highest increase of 13% in Gurugram | 8 सबसे बड़े शहरों में औसतन 7% बढ़ी घरों की कीमत, गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 13% की बढ़ोतरी, जानिए आप अपने शहर का हाल | Patrika News

8 सबसे बड़े शहरों में औसतन 7% बढ़ी घरों की कीमत, गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 13% की बढ़ोतरी, जानिए आप अपने शहर का हाल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 07:11:23 pm

साल 2022 में शीर्ष 8 सबसे बड़े शहरों में आवासीय संपत्तियों की कीमत औसतन 7% की दर से बढ़ी है। वहीं इसी दौरान गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 13% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए अन्य शहरों के साथ इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

average-housing-prices-up-7-across-top-eight-cities-in-2022-highest-increase-of-13-in-gurugram.png
Average housing prices up 7% across top eight cities in 2022, Highest increase of 13% in Gurugram

पिछले साल 2022 में शीर्ष 8 बड़े शहरों में घरों की बिक्री और निर्माण की लागत में वृद्धि को देखते हुए घरों की कीमतों (Housing prices rise) में औसतन 7% का उछाल देखने को मिला है। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार साल 2021 की तुलना में 8 बड़े शहरों में अवास की कीमतें पिछले साल 7% से बढ़कर 6,700 - 6,900 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान मांग में कमी के बाद भी पिछले 2 सालों में घरों की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.