बाजार

एक्सिस बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, बैंक को हुआ 112 करोड़ का घाटा

बैंक को हुआ करोड़ों का घाटा
बैंक ने जारी किए तिमाही नतीजे

Oct 22, 2019 / 05:25 pm

Shivani Sharma

चौथी तिमाही में बढ़ा Axis Bank का मुनाफा, पहुंचा 1505 करोड़ रुपए पर

नई दिल्ली। एक्सिस बैंक ने मंगलवार को अपने दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करते हुये कहा कि एकबारगी कर प्रभाव के चलते उसका एकल आधार पर शुद्ध नुकसान 112.08 करोड़ रुपये रहा। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 789.61 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।


कॉरपोरेट टैक्स में हुआ बदलाव

बैंक ने स्पष्ट किया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दो 112 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा कॉरपोरेट कर दर में बदलाव की वजह से एक बारगी 2,138 करोड़ रुपये का कर प्रभाव उसे हुआ। इस असाधारण मद को यदि अलग कर दिया जाये तो बैंक का कर बाद मुनाफा 2,026 करोड़ रुपये होता। यह राशि 157 प्रतिशत ऊंची होती।


दूसरी तिमाही में हुआ घाटा

वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की एकल आधार पर कुल आय मामूली घटकर 19,333.57 करोड़ रुपये रह गई जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 15,959.37 करोड़ रुपये रही थी। संपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक ने कुछ सुधार दर्ज किया है।


एनपीए में आई गिरावट

बैंक की कर्ज में फंसी राशि यानी एनपीए सितंबर 2019 में घटकर 5.03 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 5.96 प्रतिशत थी। शुद्ध एनपीए 1.99 प्रतिशत रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 2.54 प्रतिशत रहा था।

Home / Business / Market News / एक्सिस बैंक ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, बैंक को हुआ 112 करोड़ का घाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.