नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 05:49:15 pm
Mohit Saxena
कई राज्यों में सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद रहेंगे।
नई दिल्ली। जुलाई के माह में बैंकों में छुट्टियों (Bank holiday list in July 2021)की कतार लगी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई माह के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी की, जिसमें कुल 14 छुट्टियां हैं। आज यानी 9 जुलाई से, राज्यवार श्रेणी, धार्मिक उत्सव और अन्य समारोहों के तहत 9 अवकाश होंगे। वहीं कुल 14 में से 5 अवकाश नियमित सप्ताहांत रहेंगे। कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी हो गई है।