scriptBSNL के ब्राॅडबैंड यूजर्स को जल्द मिलेगी 1000 MBPS तक की शानदार स्पीड, आॅप्टिकल फाइबर की बदौलत होगी उपलब्ध | BSNL Broadband to Service with 1000 Kbps Internet Speed | Patrika News

BSNL के ब्राॅडबैंड यूजर्स को जल्द मिलेगी 1000 MBPS तक की शानदार स्पीड, आॅप्टिकल फाइबर की बदौलत होगी उपलब्ध

Published: Jul 15, 2017 05:23:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

BSNL अपने यूजर्स को जबरदस्त तोहफा देने जा रही है जिसके तहत यूजर्स को 1000 MBPS तक की जबरदस्त स्पीड वाली ब्राॅडबैंड सुविधा मिल सकेगी।

भारत में लोग इंटरनेट की कम स्पीड को लेकर अक्सर शिकायत करते हैं, लेकिन अब लोगों की इन शिकायतों को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) दूर करने जा रही है। BSNL अपने यूजर्स को जबरदस्त तोहफा देने जा रही है जिसके तहत यूजर्स को 1000 MBPS तक की जबरदस्त स्पीड वाली ब्राॅडबैंड सुविधा मिल सकेगी।
BSNL यह इंटरनेट स्पीड आॅप्टिकल फाइबर की बदौलत उपलब्ध कराएगा। संचार मंत्री मनोज सिन्हा शुक्रवार को BSNL के नेटवर्क पर इस टेक्नोलाॅजी को लांच किया है। फिलहाल फाइबर टू होम (एफटीटीएच) नेटवर्क पर कंपनी 100 MBPS तक की डाउनलोड स्पीड उपलब्ध करा रही है।
इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि BSNL ने नेक्स्ट जनरेशन ऑप्टिकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क (एनजी-ओटीएच) टेक्नोलॉजी से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परियोजना को देश के 44 शहरों में सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। अब इसके तहत 100 बड़े शहरों में इस परियोजना को शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा आैर इस पर करीब 330 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। कंपनी के मुताबिक इस परियोजना का मकसद ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर की क्षमता को 10G से बढ़ाकर 100G करना है। इस तरह अब बैक एंड में बीएसएलएल के पास 10 गुना ज्यादा क्षमता होगी। जल्द ही कंपनी दस गुना ज्यादा स्पीड वाले नए प्लान लांच करने की भी योजना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो