अर्थव्‍यवस्‍था

Budget 2020: सरकार ने 5 नई Smart City का दिया तोहफा, जानिए खासियत

Budget 2020-21 पेश
वित्त मंत्री ने 5 नई Smart City बनाने का किया ऐलान

Feb 01, 2020 / 03:51 pm

Pratima Tripathi

Government gave the gift of 5 new Smart City

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश की है। ये निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) द्वारा पेश होने वाला दूसरा बजट होगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण साल 2019 जुलाई में पेश किया था। हर बार की तरह इस बार भी बजट को लेकर लोगों में खास रूचि देखी जा रही। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में वित्त मंत्री ने देश में 5 नई स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया है। ये स्मार्ट सिटी पीपीपी मॉडल के आधार पर बनाई जाएगी और ये ऐसी स्मार्ट सिटी होंगी, जहां पर निवेश को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, भाषण में बजटीय आवंटन का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।

बता दें कि सरकार ने 2019-20 पूर्ण बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 6,450 करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जो अंतरिम बजट में तय की गई राशि से करीब 4.5 फीसदी अधिक थी। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी मिशन 25 जून 2015 को शुरू किया गया था। 28 जनवरी 2016 को 20 शहरों की पहली सूची जारी की गई थी। इसके बाद 13 शहरों की फास्ट ट्रैक सूची की घोषणा 24 मई 2016 को की गई थी। वहीं 27 शहरों की दूसरी सूची 20 सितंबर 2016 को जारी किया गया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात कहते हुए कहा कि भारत में इन्वेस्टमेंट क्लियरेंस सेल का गठन करके इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी। इसके अलावा सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए नई स्कीम का ऐलान भी किया है। इसके तहत मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

Home / Business / Economy / Budget 2020: सरकार ने 5 नई Smart City का दिया तोहफा, जानिए खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.