scriptBudget 2019: विदेश में रहने वाले भारतीयों को सीतारमण की सौगात, तत्काल बनवा सकेंगे आधार | Budget 2019 Focuses on aadhar card for nri | Patrika News

Budget 2019: विदेश में रहने वाले भारतीयों को सीतारमण की सौगात, तत्काल बनवा सकेंगे आधार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2019 02:40:19 pm

Submitted by:

Shivani Singh

Budget 2019 में Aadhar Card for NRI का ऐलान
एयरपोर्ट पर पहुंचने पर तत्काल मिलेगा Aadhar Card
Nirmala Sitharaman ने लोकसभा में पेश किया बजट

aadhar
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने संसद में ( budget 2019 ) शुक्रवार को आम बजट पेश किया। अपने लाल रंग के बहीखाते में वित्तमंत्री कई सौगाते लेकर आईं। इनमें अप्रवासी भारतीय यानी NRI के लिए बड़ा ऐलान ( Aadhar card for nri ) किया गया।
यह भी पढ़ें-Budget 2019: विपक्ष ने सीतारमण के बजट को नकारा, कहा- नई बोतल में पुरानी शराब

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा, ‘सरकार भारतीय पासपोर्ट रखने वाले NRI को तत्काल आधार कार्ड देगी। भारत सरकार एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले NRI को तुरंत आधार कार्ड जारी करेगी। आधार कार्ड देश में रहने वालों लोगों को ही दिया जाता है। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब सरकार NRI को आधार कार्ड देगी।
कौन हैं NRI

nri

एनआरआई ( NRI ) यानी अप्रवासी भारतीय ( non resident Indians )। भारत के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ( फेमा ) 1999 के अनुसार, एक भारत का नागरिक यदि रोजगार, व्यवसाय या किसी अन्य व्यवसाय के उद्देश्य से भारत से बाहर रहता है, तो उसे एनआरआई यानी अप्रवासी भारतीय माना जाएगा। अगर वो पिछले वर्ष के दौरान भारत में 182 दिनों से कम रहा है, तब भी वे NRI ( aadhar card for nri ) है।

यह भी पढ़ें-Budget 2019: PM मोदी बोले- सीतारमण ने पेश किया न्यू इंडिया के विकास का बजट

मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाम में भी एनआरआई की परिभाषा तय की थी। अनिवासी भारतीय ( NRI ), भारतीय मूल के व्यक्तियों (PIO-Persons of Indian Origin) और विदेशी भारतीय नागरिकों (OCI-Overseas Citizenship of India) की ओर से भारत में किए जाने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश संबंधी नीति में संशोधन किए थे।

इसके अनुसार अनिवासी भारतीय की परिभाषा इस प्रकार होगी

‘अनिवासी भारतीय’ (एनआरआई) का अर्थ ऐसे वैयक्तिक नागरिक, जो भारत के बाहर रहते हैं और भारत के नागरिक हैं या जो नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 7(ए) के दायरे में ‘विदेशी भारतीय नागरिक’ कार्डधारक हैं। जिन व्यक्तियों के पास ‘भारतीय मूल के व्यक्ति’ का कार्ड है और जो 19 अगस्त, 2002 को केन्द्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना नंबर 26011/4/98 के तहत पंजीकृत हैं, उन्हें ‘विदेशी भारतीय नागरिक कार्डधारक’ माना जाएगा।

कैसे बनेगा NRI का आधार कार्ड

aadhar
आधार कार्ड के लिए NRI ( aadhar card for nri ) को वही दस्तावेज देने की जरूरत होगी जो एक भारतीय नागरिक को देने पड़ते हैं। बता दें कि आधार कार्ड बनाने वाले हर व्यक्ति को कार्ड बनवाते समय फिजिकली मौजूद रहना होता है। जिसके बाद व्यक्ति के फिंगरप्रिंट और रेटिना को स्कैन करके आधार कार्ड के डाटा को एनरोल किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो