स्कॉलरशिप मिलने में होगी आसानी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार के जाति व आय प्रमाणपत्र को आधार कार्ड से जोड़ने पर स्कॉलरशिप मिलने वालों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इससे आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों छात्रवृत्ति मिलने पर आसानी होगी। इसके साथ ही इसमें स्कॉलरशिप के साथ जाति व आय प्रमाणपत्र का भी ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन में मदद मिलेगी।
इन राज्यों में पहले शुरू होगी यह सुविधा
सरकार ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए स्कॉलरशिप बांटने का काम पहले कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में करेगी। इन सभी राज्यों में आधार कार्ड से जाति व आय प्रमाणपत्र को जोड़ने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके शुरू हो जाने से पात्र लोगों को स्कॉलरशिप मिलने में आसानी होगी।