फाइनेंस

केंद्र सरकार इलाहाबाद बैंक में डालेगी 3,054 करोड़ रुपये, बैंक को हुआ था घाटा

सरकारी बैंक इलाहाबाद बैंक ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सराकर चालू वित्तवर्ष में बैंक में 3,054 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी।

Nov 09, 2018 / 08:50 am

Saurabh Sharma

Allahabad Bank

नर्इ दिल्ली। सरकारी बैंक इलाहाबाद बैंक ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सराकर चालू वित्तवर्ष में बैंक में 3,054 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। बयान में कहा गया, “सरकार ने बैंक को सूचना दी है कि वह वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक 3,054 करोड़ रुपये की पूंजी इक्विटी शेयरों (विशेष सिक्युरिटी/बांड्स) के तरजीही आवंटन के बदले निवेश के रूप में डालेगी।”

चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में इलाहाबाद बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात बासेल-3 नियमन के मुताबिक 6.88 फीसदी रह गई थी, और इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 71.81 फीसदी थी।

बैंक चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में 1,944.37 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में बैंक को 28.84 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोलकाता स्थित मुख्यालय वाले इस बैंक पर इस साल मई में शीघ्र सुधार कार्रवाई (पीसीए) फ्रेमवर्क के तहत अतिरिक्त पाबंदी लगाई थी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सरकारी आैर गैर सरकारी दोनों तरह के बैंकों की हालत अच्छी नहीं है।

Home / Business / Finance / केंद्र सरकार इलाहाबाद बैंक में डालेगी 3,054 करोड़ रुपये, बैंक को हुआ था घाटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.