scriptकेंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहंले मिलेगा महंगाई भत्ता! | Centre likely to hike Dearness | Patrika News

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहंले मिलेगा महंगाई भत्ता!

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2016 09:00:00 am

Submitted by:

santosh

इस दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है। वहीं कर्मचारी संगठनों ने सरकार से महंगाई भत्ता जल्द घोषित करने की मांग की है।

हर साल जनवरी और जुलाई में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा करती है। 

लेकिन इस बार जुलाई के अंत में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद भी महंगाई भत्ते की घोषणा नहीं हुई है। 
माना जा रहा है कि इस दिवाली से पहले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकता है। वहीं कर्मचारी संगठनों ने सरकार से महंगाई भत्ता जल्द घोषित करने की मांग की है। कर्मचारियों ने सरकार से हाउस रेंट और अलाउंस की भी मांग की है।
कर्मचारियों का कहना है कि दिवाली से पहले यदि सरकार इसकी घोषणा कर देगी तो उनके परिवारों का त्योहार अच्छा रहेगा। कर्मचारी नेताओं की ओर से कहा गया है कि इस संबंध में सरकार से हुई बातचीत में कर्मचारियों की मांग रख दी गई थी।
वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि सरकार जल्द ही 2 प्रतिशत का डीए घोषित कर सकती है जो जुलाई 2016 से देय होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों की सरकार से मांग है कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद महंगाई भत्ते को लेकर फॉर्मूले में भी बदलाव होना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो